वक्फ संशोधन कानून का विरोध
रूपौली, एक संवाददाता। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित खादी भंडार परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन कर वक्फ संशोधन कानून का जोरदार विरोध किया गया। कार्यक्रम की

रूपौली, एक संवाददाता। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित खादी भंडार परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन कर वक्फ संशोधन कानून का जोरदार विरोध किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख सह राजद नेता खुशेंद्र कुमार निराला ने किया। कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष जमशेद आलम और प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद समद ने वक्फ संशोधन कानून को तुरंत वापस लेने की मांग सरकार से की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर सरकार ने यह कानून वापस नहीं लिया तो दिल्ली पहुंच जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा। वहीं खादी भंडार से पैदल मार्च निकाला गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक बीमा भारती, सांसद प्रतिनिधि आफताब आलम उर्फ पप्पू, पूर्व मुखिया आशिफ अनवर, विकास चन्द्र मंडल, चतुरी पासवान आदि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।