मलेरिया जागरुकता रथ को किया रवाना
देवरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रांगण में डॉ कुशलकांत द्वारा मलेरिया जन जागरुकता रथ को रवाना किया गया। विश्व मलेरिया दिवस पर 25 अप्रैल को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें रक्त की जांच...

देवरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रांगण में गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुशलकांत ने मलेरिया जन जागरुकता रथ को रवाना किया। जिसमें उक्त जागरुकता रथ द्वारा प्रचार प्रसार करने से ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया से निजात मिल सकेगा। चिकित्सा पदाधिकारी कुशल कांत ने बताया कि विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर शुक्रवार (25 अप्रैल) को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र व आयुष्मान आरोग्य मंदिर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जागरूकता कार्यक्रम में लोगों के किट के माध्यम रक्त की जांच की जाएगी। जिसमें मलेरिया पॉजिटिव पाए जाने वाले पीड़ित व्यक्ति को आवश्यक दवा उपलब्ध करवाई जाएगी। मौके पर बीपीएम आलोक कुमार, सहायक ओमप्रकाश ठाकुर, प्रभारी एमटीएस मोहम्मद संताज, एमपीडब्ल्यू रवि चौधरी, सुरेश वर्मा, एमएसडब्ल्यू प्रकाश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
इधर, शिफला इंडिया के सौजन्य से गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित कंपनी के तकनीकी कर्मियों द्वारा दो दर्जन से अधिक लोगों की सांस से मानकों की जांच पड़ताल की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुशलकांत की मौजूदगी में सोनू कुमार राय व राजीव लोचन के द्वारा स्पाइरोमैट्री मशीन व ब्रिदोमीटर से सांस छोड़ने की गति (पीक एक्सपिरेटरी फ्लो) की जांच की गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।