School Children Faint Due to Severe Heat in Dhanbad गर्मी से बेहोश हो रहे बच्चे, नाक से निकला खून, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsSchool Children Faint Due to Severe Heat in Dhanbad

गर्मी से बेहोश हो रहे बच्चे, नाक से निकला खून

धनबाद में गर्मी और उमस के कारण स्कूली बच्चे बेहोश हो रहे हैं। एक बच्चे के नाक से खून निकला और दो बच्चे गिर गए। शिक्षकों ने प्राथमिक उपचार किया और बच्चों को घर भेजा। अभिभावक स्कूल का समय बदलने की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 25 April 2025 06:52 AM
share Share
Follow Us on
गर्मी से बेहोश हो रहे बच्चे, नाक से निकला खून

धनबाद, मुख्य संवाददाता। अधिक गर्मी व उमस के कारण स्कूली बच्चे बेहोश होकर गिर रहे हैं। डिस्ट्रिक सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (जिला स्कूल) की दूसरी कक्षा के बच्चे के नाक से गुरुवार को खून निकलने लगा। दो बच्चे बेहोश होकर गिर गए। शिक्षकों ने तत्काल प्राथमिक इलाज किया। इसके बाद बच्चे को उनके घर पहुंचाया गया। भीषण गर्मी के कारण कई स्कूलों में भी बच्चों के बेहोश होकर गिरने की सूचना मिल रही है। शिक्षक परेशान हैं। अभिभावकों को सूचना दी जा रही है। बीते दो-तीन दिनों से अधिक गर्मी के कारण सरकारी स्कूलों के बच्चों का बुरा हाल है। अभिभावकों ने समय में बदलाव की मांग की। अभिभावकों को स्कूलों में बताया गया कि विभाग ने स्कूल के समय में बदलाव किया है। 26 अप्रैल से स्कूल बदले समय में संचालित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।