National Panchayat Day Special Gram Sabha Held in Burhmu with Cleanliness Oath बुढ़मू में पंचायत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsNational Panchayat Day Special Gram Sabha Held in Burhmu with Cleanliness Oath

बुढ़मू में पंचायत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

बुढ़मू में राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर चौदह पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने स्वच्छता की शपथ ली और पंचायती राज व्यवस्था की जानकारी साझा की गई। कन्या मध्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 25 April 2025 06:36 AM
share Share
Follow Us on
बुढ़मू में पंचायत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

बुढ़मू, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय पंचायत दिवस के मौके पर बुढ़मू की चौदह पंचायतों में गुरुवार को विशेष ग्राम सभा आयोजित की गई। इस दौरान ग्रामीणों और पंचायत सदस्यों ने स्वच्छता की शपथ ली। जिसमें पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव और वार्ड सदस्यों सहित ग्रामीण मौजूद थे। वहीं पंचायती राज व्यवस्था की विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही इसकी उपयोगिता के बारे में चर्चा की गई। वहीं कन्या मध्य विद्यालय ठाकुरगांव में बाल सभा आयोजित की गई। इसमें बच्चों को पंचायती राज व्यवस्था में उनकी भूमिका और सहभागिता के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नील कुमार ने किया। मुखिया सचिन पाहन और वार्ड सदस्यों सहित अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।