बुढ़मू में पंचायत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
बुढ़मू में राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर चौदह पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने स्वच्छता की शपथ ली और पंचायती राज व्यवस्था की जानकारी साझा की गई। कन्या मध्य...

बुढ़मू, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय पंचायत दिवस के मौके पर बुढ़मू की चौदह पंचायतों में गुरुवार को विशेष ग्राम सभा आयोजित की गई। इस दौरान ग्रामीणों और पंचायत सदस्यों ने स्वच्छता की शपथ ली। जिसमें पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव और वार्ड सदस्यों सहित ग्रामीण मौजूद थे। वहीं पंचायती राज व्यवस्था की विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही इसकी उपयोगिता के बारे में चर्चा की गई। वहीं कन्या मध्य विद्यालय ठाकुरगांव में बाल सभा आयोजित की गई। इसमें बच्चों को पंचायती राज व्यवस्था में उनकी भूमिका और सहभागिता के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नील कुमार ने किया। मुखिया सचिन पाहन और वार्ड सदस्यों सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।