अब बिना पैसे खर्च किए मिलेगी नई बैटरी, Google इन यूजर्स के लिए लाया खास ऑफर Google announce Free repair program for Pixel 7a battery swelling issue in India check eligibility here, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Google announce Free repair program for Pixel 7a battery swelling issue in India check eligibility here

अब बिना पैसे खर्च किए मिलेगी नई बैटरी, Google इन यूजर्स के लिए लाया खास ऑफर

गूगल के इन पिक्सेल फोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। गूगल इन यूजर्स की बैटरी को फ्री में रिप्लेस कर रहा है। जानिए डिटेल्स:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 10:54 AM
share Share
Follow Us on
अब बिना पैसे खर्च किए मिलेगी नई बैटरी, Google इन यूजर्स के लिए लाया खास ऑफर

Google ने Pixel 7a यूजर्स यूनिट्स के लिए एक स्पेशल प्रोग्राम की घोषणा की है। दरअसल कई Pixel 7a यूजर्स ने Reddit और अन्य ऑनलाइन फ़ोरम पर बैटरी में फूलने (Swelling) की शिकायत की है। Google ने आखिरकार इस समस्या का समाधान किया है और Pixel 7a की बैटरी की समस्या को ठीक करने के लिए नया प्रोग्राम शुरू किया है। गूगल प्रभावित Pixel 7a यूनिट को एक मुफ़्त में बैटरी रिप्लेसमेंट ऑफर कर रहा है। लेकिन इसके लिए हैं ये शर्तें:

बैटरी फूलने के लक्षण

Google ने माना है कि कुछ Pixel 7a फ़ोन में अप्रत्याशित रूप से बैटरी फूलने की समस्या हो सकती है। कंपनी ने कुछ लक्षणों की लिस्ट दी है, जिनको आप चेक कर आप देख सकते हैं कि आपका Pixel 7a इस समस्या से प्रभावित है या नहीं। इसमें शामिल हैं:

ये भी पढ़ें:Moto चुपके से लाया दो धांसू फोन, धूप-धूल-पानी से नहीं डर, 6000mAh बैटरी से लैस

- Pixel 7a की बॉडी सूजी हुई/सामान्य से ज़्यादा मोटी होना

- बैक डिवाइस से बाहर निकल रहा है या अलग हो रहा है

- फोन की बैटरी असामान्य रूप से तेज़ी से खत्म हो रही है

फ्री Pixel 7a बैटरी रिप्लेसमेंट ऑफर की नियम शर्तें

Google से मुफ़्त बैटरी रिप्लेसमेंट कराने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स:

Step 1: Google के सपोर्ट पेज पर जाएं।

Step 2: आपको उस Gmail ID की पुष्टि करनी होगी जिसका उपयोग आपने Pixel 7a को रजिस्टर करने के लिए किया था।

Step 3: फिर, आपको डिवाइस का IMEI दर्ज करना होगा। समस्या की पुष्टि करने के लिए Google आपसे कई सवाल पूछ सकता है।

कंपनी ने बताया कि इस ऑनलाइन जांच के बाद, आपके डिवाइस की फिजिकल जांच भी की जाएगी। यह भी ध्यान दें कि कुछ शर्तें हैं। अगर आपके डिवाइस में लिक्विड डैमेज है, नुकीली चीज़ों के संपर्क में आया है या बहुत ज़्यादा ज़ोर लगाया है, तो यह इस ऑफ़र के लिए योग्य नहीं होगा। अगर डिवाइस में वारंटी के बाहर कोई डैमेज है, जैसे कि डिस्प्ले या कवर ग्लास टूटा हुआ है, तो आपको शुल्क देना होगा।

ये भी पढ़ें:रफ एंड टफ बॉडी, 50MP कैमरा, दमदार बैटरी के साथ आया Oppo का किफायती 5G फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।