देसी ब्रांड लाया ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले ईयरबड्स, फुल चार्ज में 50 घंटे तक चलेंगे, कीमत भी कम noise buds vs601 earbuds launched in india at price rs 1199, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़noise buds vs601 earbuds launched in india at price rs 1199

देसी ब्रांड लाया ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले ईयरबड्स, फुल चार्ज में 50 घंटे तक चलेंगे, कीमत भी कम

Noise Buds VS601 launched: ईयरबड्स खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। देसी ब्रांड Noise ने भारत में TWS ईयरबड्स का एक नया सेट लॉन्च किया है, जिसे Buds VS601 नाम दिया गया है। देखें कीमत और फीचर्स की डिटेल

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 02:57 PM
share Share
Follow Us on

Noise Buds VS601 launched: ईयरबड्स खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। देसी ब्रांड Noise ने भारत में TWS ईयरबड्स का एक नया सेट लॉन्च किया है, जिसे Buds VS601 नाम दिया गया है। नए बड्स चार माइक के जरिए एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसिलेशन को सपोर्ट करते हैं और कंपनी का कहना है कि इनका प्लेबैक टाइम 50 घंटे तक का है। इसका केस ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आता है, जो दिखने में काफी खूबसूरत लगता है। कितनी है नॉइज के नए TWS ईयरबड्स की कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं…

देसी ब्रांड लाया ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले ईयरबड्स, फुल चार्ज में 50 घंटे तक चलेंगे, कीमत भी कम
noise buds vs601 tws earbuds

कीमत और कलर ऑप्शन की डिटेल

कंपनी ने नए नॉइज बड्स Vs601 को पांच कलर्स - ग्रेफाइट ब्लैक, कोबाल्ट ब्लू, कॉपर ब्राउन, एमरल्ड ग्रीन और सिल्वर ग्रे में लॉन्च किया है। नॉइज बड्स VS601 अब अमेजन पर 1,199 रुपये कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। हालांकि, इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट gonoise.com से भी खरीदा जा सकता है।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
ये भी पढ़ें:मोटोरोला लाया किफायती स्मार्टवॉच, फुल चार्ज में 16 दिन चलेगी, इसमें GPS भी

Noise Buds VS601 की खासियत

नॉइज बड्स VS601 दिखने में काफी सुंदर है। इसके केस का ढक्कन ट्रांसपेरेंट है, जिससे बिना खोले ही बड्स दिखाई देते हैं। बेहतरीन डिजाइन के साथ यह एक एडवांस्ड SonicBlend तकनीक पैक करता है। केस और बड्स, दोनों पर एक प्रीमियम मेटालिक फिनिश दी गई है, जो इसके लुक को और खूबसूरत बनाता है। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में यह केस के साथ कुल 50 घंटे तक चल सकते हैं।

दमदार साउंड के लिए, बड्स VS601 में 10 एमएम के ड्राइवर लगे हुए हैं, जो दमदार बास के साथ क्रिस्प साउंड प्रदान करते हैं। इसमें डुअल-डिवाइस पेयिरिंग का सपोर्ट मिलता है, यानी इसे एकसाथ दो डिवाइस के साथ यूज किया जा सकता है। आसपास के शोर को कम करने के लिए इसमें क्वाड माइक ENC का सपोर्ट मिलता है।

तेज चार्ज होने के लिए बस्ड इंस्टाचर्ज तकनीक के साथ आते हैं, जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि यह 10 मिनट की चार्जिंग में 150 मिनट का प्लेटाइम दे सकता है। बड्स ब्लूटूथ V5.3 और हाइपरसिंक तकनीक से लैस हैं, जो यह तेजी से फोन के साथ पेयर हो जाते हैं। लो लैटेंसी मोड रियल टाइम ऑडियो सिंक के साथ वीडियो और गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाता है। धूल, पानी और पसीने से सुरक्षित रहने के लिए यह IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।