मोटोरोला लाया किफायती स्मार्टवॉच, फुल चार्ज में 16 दिन चलेगी, इसमें एमोलेड डिस्प्ले और GPS भी
मोटोरोला ने नई Moto Watch Fit स्मार्टवॉच को वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर दिया है। इसमें ऐप्पल वॉच जैसा दिखने वाला 1000 नाइट ब्राइटनेस वाला एमोलेड डिस्प्ले, GPS सपोर्ट और 16-दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है। देखें कीमत और फीचर्स की डिटेल
मोटोरोला ने हाल ही में मोटोरोला एज 60 सीरीज स्मार्टफोन को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया है। नए स्मार्टफोन्स के साथ कंपनी एक किफायती स्मार्टवॉच भी लेकर आई है, जिसे Moto Watch Fit नाम से बाजार में उतारा गया है। इसमें ऐप्पल वॉच जैसा दिखने वाला 1000 नाइट ब्राइटनेस वाला एमोलेड डिस्प्ले, GPS सपोर्ट और 16-दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है, जो इसे कम कीमत में फिटनेस ट्रैकर तलाश कर रहे यूजर्स के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन बनाता है। यूके में इसकी कीमत सिर्फ £89.99 (करीब 10,222 रुपये) है। यह केवल पैनटोन ट्रेकिंग ग्रीन कलर में उपलब्ध होगी।

चलिए एक नजर डालते हैं Moto Watch Fit की खासियत पर:

बड़ा एमोलेड डिस्प्ले, एंड्रॉयड कम्पैटिबल
इसमें स्टाइल और फंक्शनैलिटी का बेहतरीन कॉम्बीनेशन देखने को मिलता है। वॉच अल्ट्रा थिन एल्युमिनियम फ्रेम के साथ आती है और इसमें 1.9 इंच की एमोलेड स्क्रीन है, जो गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। यह तेज धूप में भी बेहतर विजिबिलिटी देने के लिए 1,000 निट्स की ब्राइटनेस प्रदान करती है। यह केवल Android के लिए है, जो नोटिफिकेशन दिखाने और म्यूजिक प्लेबैक को कंट्रोल करने के लिए फोन के साथ आसानी से सिंक हो जाती है। लेकिन मोटोरोला के खुद के रियल-टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम का मतलब यह भी है कि यह थर्ड-पार्टी ऐप्स का सपोर्ट नहीं करेगा।
लंबी बैटरी लाइफ, ढेर सारे हेल्थ फीचर्स
फिटनेस के शौकीनों को इसका बिल्ट-इन GPS बहुत पसंद आएगा, जो फोन की जरूरत के बिना ही रन और बाइक राइड को ट्रैक करता है। इसमें हार्ट रेट, SpO2 और मोशन सेंसर का सपोर्ट मिलता है। यह स्टेप्स और योग से लेकर तैराकी तक करीब 100 से ज्यादा एक्टिविटी पर नजर रखता है। वॉच वॉटरप्रूफ भी है। IP68 सर्टिफिकेशन और 5 ATM वॉटर रेसिस्टेंस की बदौलत इसे तैराकी के दौरान भी बिंदास पहना जा सकता है। कंपनी का कहना है कि इसमें 16 दिनों की लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। कंपनी का कहना है कि 5 मिनट की चार्जिंग में यह पूरे 1 दिन चल सकती है। यह स्वैपेबल 22 एमएम स्ट्रैप के साथ आती है, जो दिखने और फंक्शनैलिटी दोनों में ऐप्पल के स्ट्रैप से काफी हद तक मिलता-जुलता है।
वॉच फिट कुछ कस्टमाइजेशन भी प्रदान करता है, हालांकि यह प्रीमियम मॉडल में मिलने वाले ईसीजी या टेम्परेचर ट्रैकिंग जैसे एडवांस्ड हेल्थ सेंसर के साथ नहीं आता है। को छोड़ देता है। फिलहाल कंपनी ने यह नहीं बताया है कि भारत और यूएस जैसे बाजारों मे कब उपलब्ध होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।