हेमवती नंदन बनना आसान नहीं, उनके पदचिह्नों पर चलना है लक्ष्य: सौरभ बहुगुणा
हेमवती नंदन बहुगुणा की 106वीं जयंती पर गढ़वाल विश्वविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपने दादा की स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि उनका जीवन सिद्धांतों के प्रति...

हेमवती नंदन बहुगुणा की 106वीं जयंती पर गढ़वाल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। हर वर्ष की भांति गढ़वाल विश्वविद्यालय में हिमपुत्र स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा के जन्मदिवस पर उनकी स्मृति में व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। स्वर्गीय हेमवती नंदन के पौत्र सौरभ बहुगुणा ने श्रीनगर पहुंचने पर गढ़वाल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक प्रांगण में हेमवती नंदन बहुगुणा की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की। एसीएल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपने दादा हेमवती नंदन की कई स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि वे सिद्धान्तों के साथ कभी समझौता नहीं करते थे, जो हम सबके लिए प्रेरणास्प्रद है। उतराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों का विकास उनकी प्राथमिकता थी इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए पर्वतीय विकास मंत्रालय की स्थापना की। कहा कि उन्होंने ‘पर्वत टूट सकते हैं लेकिन झुक नहीं सकते जैसे नारे देकर जनसरोकार की भावना दिखाई। मंत्री सौरभ बहुगुणा ने उनके पद्चिहनों पर चलना अपने जीवन का लक्ष्य बताया। युवाओं से विशेष अपील करते हुए मंत्री सौरभ ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में रोजगार और समृद्धि का जो सपना स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा ने देखा था वह हमें पूरा करना होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो मनमोहन सिंह रौथाण ने अपने कॉलेज जीवन के दौरान जननेता के रूप में स्वर्गीय बहुगुणा की स्मृतियों को साझा किया और कहा कि 1981-82 में बहुगुणा का नाम देश की राजनीति में जनता की जुबान पर ‘हिमालय का चंदन हेमवती नंदन गूंजता था। मौके पर कुलसचिव प्रो आर.के. ढोडी,डीएसडबल्यू प्रो ओ पी गुसांईं, भाषा संकायाध्यक्ष प्रो मंजुला राणा, प्रो हरभजन सिंह चौहान, प्रो वाई.पी. रैवानी, प्रो एससी सती, डॉ विजय ज्योति, देवेन्द्र फर्स्वाण, छात्रसंघ अध्यक्ष जसवंत सिंह, सुधीर जोशी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।