प्रति हेक्टेयर 19.35 क्विंटल गेहूं बीज का हुआ उत्पादन
प्रति हेक्टेयर 19.35 क्विंटल गेहूं बीज का हुआ उत्पादनप्रति हेक्टेयर 19.35 क्विंटल गेहूं बीज का हुआ उत्पादनप्रति हेक्टेयर 19.35 क्विंटल गेहूं बीज का हुआ उत्पादनप्रति हेक्टेयर 19.35 क्विंटल गेहूं बीज का...

प्रति हेक्टेयर 19.35 क्विंटल गेहूं बीज का हुआ उत्पादन फोटो कृषि : सरमेरा के बीज गुणन प्रक्षेत्र में क्रॉप कटिंग कर उपज का जायजा लेते डीएओ राजीव कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। सरमेरा स्थित राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्र में गुरुवार को डीएओ राजीव कुमार के नेतृत्व में गेहूं फसल की क्रॉप कटिंग कर उपज का आंकड़ा जुटाया गया। प्रक्षेत्र के 4.5 हेक्टेयर में गेहूं तो एक हेक्टेयर में चना बीज का उत्पादन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। गेहूं बीज उत्पादन की औसत उपज 50 स्क्वायर मीटर में नौ किलो 660 ग्राम रही। अनुमानित उत्पादन 19 क्विंटल 35 किलो प्रति हेक्टेयर रहने की संभावना है। मौके पर पौधा संरक्षण के सहायक निदेशक संतोष कुमार, उद्यान के सहायक निदेशक राकेश कुमार, कृषि अभियंत्रण के सहायक निदेशक अभिमन्यु कुमार, भूमि संरक्षण के सहायक निदेशक अजीत प्रकाश, आत्मा के उप परियोजना निदेशक अविनाश कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी विजेश कुमार व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।