Excellence in Healthcare Honoring Doctors and Health Workers at Chayal Community Health Center उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकत्सक और कर्मियों को किया सम्मानित , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsExcellence in Healthcare Honoring Doctors and Health Workers at Chayal Community Health Center

उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकत्सक और कर्मियों को किया सम्मानित

Kausambi News - चायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्टता...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 26 April 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकत्सक और कर्मियों को किया सम्मानित

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चायल में शुक्रवार को उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता अधीक्षक डा मुक्तेश द्विवेदी ने किया। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी के निर्देश पर परिवार कल्याण नियोजन, जननी सुरक्षा समेत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के वार्षिक समीक्षा में मूल्यांकन और सत्यापन कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सक डा. अमित सिंह, डा. शैलेंद्र कुमार, समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शिवम यादव, निहारिका श्रीवास्तव, आरती सोनकर, मोनिका सिंह, एएनएम ज्योति कुमारी, अनुराधा श्रीवास्तव, आशा सिंह, आशा सांगिनी संगीता भारतीय, सुनीता पाल, किरन शर्मा, आशा बहू पूनम देबी, चिंतामनी को सीएचसी अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने उपस्थित डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने स्वास्थ्य सेवाओं का दायित्व ईमानदारी व पूरी निष्ठा किया है। इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी त्रिपाठी, केशव प्रसाद शुक्ल, अपर शोध अधिकारी चिंता सिंह स्वास्थ्य पर्यवेक्षक देव नारायण मिश्रा, संकेत कुमार पांडेय समेत अनूप सिंह, आनंद कुमार और अभय दुबे मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।