डीएवी में नामांकन शुल्क बढ़ाने को अभिभावकों ने जताया विरोध
चितरा के डीएवी पब्लिक स्कूल में छात्र नामांकन के दौरान अभिभावकों ने शुल्क वृद्धि का विरोध किया। पिछले वर्ष 3500 रुपए का शुल्क अब बढ़कर 8000-9000 रुपए हो गया है। अभिभावकों का कहना है कि कोलियरी...

चितरा। एसपी माइंस चितरा कोलियरी के अधीनस्थ संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल में वर्तमान में छात्रों के नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान शुक्रवार को डीएवी में अपने बच्चों का नामांकन कराने पहुंचे दर्जनों अभिभावकों ने नामांकन शुल्क बढ़ाने का विरोध जताया। इस संबंध में अभिभावक सह जमुआ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य बबलू महतो सहित अन्य ने विरोध जताते हुए कहा कि नॉन ईसीएल वाले बच्चे का नर्सरी में नामांकन कराने के लिए पिछले वर्ष साढ़े तीन हजार रुपए के करीब नामांकन शुल्क लिया जा रहा था, लेकिन इस वर्ष नामांकन शुल्क साढ़े तीन हजार रुपए से बढ़ाकर आठ-नौ हजार रुपए कर दी गयी है, जो न्यायसंगत नहीं है। कहा कि कोलियरी प्रभावित क्षेत्र के रहने वाले व कोलियरी को अपनी जमीन देने वाले रैयतों को भी कोई विशेष छूट नहीं दी जा रही है। जबकि हम सभी कोलियरी से प्रभावित होने के साथ धूलकण भी झेलते हैं। कहा कि अचानक नामांकन शुल्क में इतनी बढ़ोत्तरी क्यों की जा रही है। जबकि यह डीएवी चितरा कोलियरी प्रबंधन द्वारा संचालित किया जाता है और सारी सुविधाएं दी जा रही हैं। अभिभावकों ने कहा जनप्रतिनिधियों को इस मामले पर ध्यान देने की आवश्यकता है। कोलियरी प्रबंधन से भी मांग की कि नामांकन शुल्क में बढ़ोत्तरी की जांच करायी जाय और स्थानीय लोगों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की पहल की जाय। मौके पर अभिभावक मौके पर बबलू महतो, दिनेश कुमार मंडल, राजेश कुमार वर्मा, विक्रम सिंह, साकेत चौधरी, सविता कुमारी, शुभम कुमार, बलवीर पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।