Protests Erupt in Hathras Hindu Organizations and Muslim Committee Rally Against Terrorism पाक के खिलाफ लगाए मुदाबाद के नारे, आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की मांग, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsProtests Erupt in Hathras Hindu Organizations and Muslim Committee Rally Against Terrorism

पाक के खिलाफ लगाए मुदाबाद के नारे, आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की मांग

Hathras News - फोटो 36 बजरंगदल व विश्व हिंदू परिषद के द्वारा निकाली गई आक्रोशित रैली में शामिल पदाधिकारी।पाक के खिलाफ लगाए मुदाबाद नारे, आतंकवाद को जड़पाक के खिलाफ

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSat, 26 April 2025 04:34 AM
share Share
Follow Us on
पाक के खिलाफ लगाए मुदाबाद के नारे, आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की मांग

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने निकाली आक्रोश रैली, मुस्लिम इंतजामिया कमेटी ने फूंका पुतला शहर में कई स्थानों पर किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

हाथरस। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में इस्लामिक आतंकवादियों द्वारा हिंदू पर्यटकों की नृशंस हत्या के विरोध में शुक्रवार को शहर में कई स्थानों पर सामाजिक संगठनों व मुस्लिम इंतजामियां कमेटी आदि संगठनों ने नारेबाजी करते हुए पाक का पुतला फूंका। पाक को मुहतोड़ जबाब देने के साथ आंतकियो के सफाए की मांग की।

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की सैकड़ो कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीओं के तालाब चौराहा से एक आक्रोश रैली निकाली गई। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद, इस्लामिक आतंकवादियों को फांसी दो के नारे लगाये गये। वक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तानी फौज द्वारा आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही। उन स्थानों की सर्जिकल स्ट्राइक की जाए। अब समय आ गया है कि इस्लामिक जिहादी पाकिस्तान व उसके कश्मीरी स्लीपर सेल के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित कर घाटी में पुनः सिर उठाने का दुस्साहस करने वाले मजहबी आतंकवाद का समूल नाश हो। इस मौके पर कपिल जिला संगठन मंत्री, कैलाश कूलवाल, जिला उपाध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल, जिला मंत्री गोपाल कृष्ण शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मनोज वार्ष्णेय, जिला सह समरसता प्रमुख भानु वार्ष्णेय नगर कार्यवाहक, रत्नेश रत्न, प्रवीण वार्ष्णेय, महेश वर्मा, हर्षित गौड, अमित भार्गव, किशन भारती, दाऊ दयाल वर्मा, अंकित उपाध्याय, राजेश वार्ष्णेय, उद्धव कृष्ण शर्मा, राजेंद्र नाथ चतुर्वेदी, वीरी सिंहह, गुड्डू चौधरी, छोटू राणा, शिवम, अनुज, विशाल उदय, सिद्धू चेतन, विष्णु गोपाल, तनुज, प्रशांत, टिंकू राना, जोगेंद्र ठाकुर, योगेश राठौर, कन्हैया, सुमित, देवेश, आकाश ठाकुर आदि मौजूद रहे। पहलगाँव जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा हमला कर 28 हिन्दुओं की नृशंस हत्या पर मुस्लिम इन्तजामियां कमेटी व ऑल इण्डिया अब्बासी महासभा के बैनर तले नारेबाजी करते हुए आंतकवाद का पुतला फूंका। इस हमले की घोर निदां की। वक्ताओं ने कहा कि आतंकवादी का कोई भी दीन, धर्म, ईमान नहीं होता है। ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। मुस्लिम समाज मारत सरकार से माँग करता है। इससे पूर्व बैठक हुई। बैठक में राहत अहमद कुरैशी सदर, इरफान कुरैशी सदर, डाक्टर रहीस अहमद अब्बासी, कुर्वान अली शहजादे, हाजी युसुफ पहलवान, हाजी कमर अहमद, मुस्ताक अहमद, शकील अहमद, मोहम्मद आवाद, मोहन खान, हाजी साविर अब्बासी, शकील सैफी, शहीद कुरेशी पूर्व सभासद, गुलफाम कुरैशी, बबलू कुरैशी, मंजूर अहमद अब्बासी, साविर हुसैन, बाबु‌द्दीन अब्बासी, शहजादे खान, फरहत अली खान, कासिम पहलवान, हारून अली, आविद अली, जाफर फोरमैन, नईम खान, मास्टर जहीर अहमद, मास्टर जलालुद्दीन, मुवीन खान, हाफिज शमीम अख्तर आदि मौजूद रहै। रेवेन्यू बार एसोसिएशन के बैनर तले तहसील सदर में पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया। पाकिस्तान के पुतले में जूते चप्पल मारे गए। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बार के अध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी ने संचालन मीडिया प्रभारी शशांक पचौरी ने किया। अधिवक्ताओं में आतंकी हमले में मारे गए लोगो को श्रद्धांजलि अर्पित की। और भारत सरकार से जल्द से जल्द आतंकियों को जड़ से ख़त्म करने का आह्वान किया। इस मौके पर सुरेश चंद्र शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, जवाहर लाल पिप्पल, सुदर्शन शर्मा, राकेश चौधरी, सचिव जेपी शर्मा, बच्चू सिंह, सत्यप्रकाश वर्मा, पवन शर्मा, राजकुमार अग्निहोत्री, संजय गौतम, ओम प्रकाश ठेनुआ, नीतिन जैसवाल, अजय शर्मा, ललित श्रोती, मयंक शर्मा, शैलू पंडित, उपेंद्र पाठक, मधुर चौधरी, नितिन यादव, अंशु जादौन, सत्येंद्र सीटू, लाखन सिंह लार्ड, भरत गौतम, अमित उपाध्याय, राजेश सिसोदिया आदि मौजूद रहे।

फोटो 36 बजरंगदल व विश्व हिंदू परिषद के द्वारा निकाली गई आक्रोशित रैली में शामिल पदाधिकारी।

फोटो 37 पाक का पुतला फूंकते हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी

फोटो 38 मधुगढी में पाक पुतला फूंकते मुस्लिमम इंजामिया कमेटी के पदाधिकारी

फोटो 39 एसडीएम को ज्ञापन देते हुए मुस्लिम समाज के लोग

फोटो 70 तहसील परिसर में पाक का फूंकते रेवेन्यू बार के पदाधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।