विधायक के स्कूल में टीकाकरण करने गई स्वास्थ्य टीम से अभद्रता
Sambhal News - जनपद में टीडी टीकाकरण अभियान के दौरान नवाब महमूद अंसारी गर्ल्स इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग की टीम को टीकाकरण से रोका गया। स्कूल स्टाफ ने न केवल टीकाकरण से मना किया बल्कि अभद्रता भी की। विधायक नवाब...

जनपद में चल रहे टीडी (टिटनेस-डिप्थीरिया) टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को नवाब महमूद अंसारी गर्ल्स इंटर कॉलेज में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को टीकाकरण करने से रोक दिया गया। टीम के सदस्यों ने आरोप लगाया कि स्कूल स्टाफ ने न केवल टीकाकरण से इनकार किया, बल्कि उनके साथ अभद्रता भी की। वहीं, स्कूल प्रबंधन और विधायक सदर नवाब इकबाल महमूद ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को नवाब महमूद अंसारी गर्ल्स इंटर कॉलेज में एएनएम और आशा कार्यकर्ता निर्धारित समय पर स्कूल में टीकाकरण के लिए पहुंचीं थीं, लेकिन स्कूल स्टाफ ने टीका लगाने से मना कर दिया। जब टीम ने कारण पूछा तो शिक्षक अभद्रता करने लगे। आरोप है कि हर बार स्कूल में टीम के साथ इसी प्रकार का रवैया होता है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि टीम को बैरंग लौटना पड़ा और इस संबंध में एसडीएम और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. पंकज बिश्नोई से शिकायत की गई है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. त्यागी ने बताया कि यह पहली बार नहीं है पहले भी इस स्कूल में टीकाकरण को लेकर समस्या आई है।
टीडी टीकाकरण की महत्ता
टीडी वैक्सीन बच्चों को गंभीर बैक्टीरियल संक्रमणों से सुरक्षा प्रदान करती है। भारत सरकार द्वारा 10 और 16 वर्ष की उम्र में इसे अनिवार्य रूप से लगाने का प्रावधान किया गया है। यह एक सुरक्षित और असरदार टीका है जो संक्रमण के खिलाफ शरीर में प्रतिरोधक क्षमता विकसित करता है।
अभिभावक यहां कम पढ़े लिखे हैं। अभिभावक बच्चों को टीका लगाने और दवा खिलाने से मना करते हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम को मंगलवार को बुलाया गया है। हम अपने डाक्टर की उपस्थिति में टीकाकरण कराएंगे। टीम से अभद्रता करने का आरोप झूठा है।
-नवाब इकबाल महमूद, विधायक सदर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।