गिरफ्तारी के लिए एसपी से लगाई गुहार
मधुबनी में, कोर्ट द्वारा जारी गैर जमानतीय वारंट के बावजूद पुलिस ने आरोपित संतोष नायक को गिरफ्तार नहीं किया। ज्योति कुमारी ने एसपी को शिकायत की है कि लदनियां पुलिस गिरफ्तारी में लापरवाही बरत रही है।...

मधुबनी। कोर्ट से जारी गैर जमानतीय वारंट के बावजूद आरोपित को पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं करने का मामला सामने आया है। खुटौना की ज्योति कुमारी ने पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार को मामले से अवगत कराते हुए लदनियां पुलिस पर गिरफ्तारी में शिथिलता बरतने का आरोप लगाई है। महिला ने पति संतोष नायक पर न्यायालय में मुकदमा दायर की है। कोर्ट ने सुनवाई के बाद संतोष नायक पर 18 फरवरी 2025 को गैर जमानतीय वारंट जारी किया। लदनियां थाना के चौकीदार को वारंट रिसीव भी कराया गया है लेकिन अब तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसके कारण मुकदमा की सुनवाई लंबित है। महिला ने एसपी से आरोपित की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।