हादसे में ही हुई थी अरुणपाल की मौत
Pilibhit News - कोतवाली क्षेत्र के गांव कपूरपुर के अरुणपाल की हादसे में मौत हो गई। बाइक से लौटते समय पीलीभीत हाइवे पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी। गंभीर रूप से घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन रास्ते में...

कोतवाली क्षेत्र के गांव कपूरपुर के रहने वाले अरुणपाल पुत्र हीरालाल की हादसे में ही मौत होना मानकर पुलिस ने परिजनों के आरोपों को लेकर जांच शुरु कर दी है। गांव के रहने वाले अरुणपाल किसी काम से बाइक लेकर खमरिया तिराहे पर गए थे। वहां से वापस लौटते सम पीलीभीत हाइवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए। उपचार के लिए अरुण काो सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मुख्यालय ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। मामले में परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है। कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया कि मृतक की बाइक का स्टैंड खुला था। इससे हादसा हुआ है। अन्य लोग भी घायल हुए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हादसा सामने आया है। आरोपों को लेकर जांच कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।