पिता को गाली देना लगा बुरा और फिर कर दी युवक की हत्या
Hathras News - कोतवाली हाथरस जंक्शन के कस्बा मेंडू में एक युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया। दो बाल अपचारी ने हत्या की बात स्वीकार की, जो एक ही लड़की से प्यार करते थे। विवाद के चलते हत्या की गई। पुलिस ने हत्या...

खुलासा - कोतवाली हाथरस जंक्शन के कस्बा मेंडू में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
- दो बाल अपरारियों को पुलिस ने निगरानी में लेकर की पूछताछ, कई अहम बात आईं सामने
हाथरस। कोतवाली हाथरस जंक्शन के कस्बा मेंडू में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया। दो बाल अपचारियों ने पुलिस पूछताछ में पिता को गाली देने से गुस्सा आने पर हत्या किए जाने की बात स्वीकार की। वहीं हत्या में शामिल बाल अपचारी व मृतक एक ही लड़की से प्यार करते थे। जिसे लेकर उनके बीच विवाद भी हुआ। हत्या किए जाने का यही मूल कारण भी बताया जा रहा है।
कोतवाली हाथरस जंक्शन के कस्बा मेंडू निवासी 20 वर्षीय कपिल पुत्र डोरीलाल का शव बोरे में रेलवे स्टेशन के निकट रोड किनारे पड़ा मिला था। इस मामले में पुलिस ने मृतक के पिता डोरीलाल की तहरीर आधार पर तीन नामजदों सहित चार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। जिसमें मेंडू चेयरमैन का भतीजा भी शामिल था। मृतक के पिता ने बताया था कि करीब 4-5 दिन पहले चेयरमेन के भीतीजे ने अपने अन्य साथियों के साथ घर पर आकर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस द्वारा विवेचना में सामने आए साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही करते हुए 48 घंटे के अंदर युवक की हत्या की घटना को अंजाम देने वाले दो बाल अपचारियों को निगरानी में ले लिया गया।
-----
बाल अपचारियों की निशानदेही पर आलाकत्ल लोहे की आरी, रक्त रंजित लोहे की सरिया, रक्त रंजित सीमेन्ट कंकरीट के टुकडे, पोलीथिन पैकेट में सादा सींमेन्ट ककरीट, एक रंक्त रंजित सफेद धातु का कडा, एक जोडी चप्पल, एक लकडी की बल्ली रंक्त रंजित, एक रक्त रंजित रक्त का टुकडा, एक मैकडबल मार्का शराब खाली बोतल बरामद की गई। दोनो बाल अपचारियों के सम्बन्ध में थाना हाथऱस जंक्शन पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
--------
पूछताछ में बोले बाल अपचारी
पूछताछ में बाल अपचारी द्वारा बताया गया कि स्कूल में एक लडकी है। जिससे वह प्यार करता है, उसी से मृतक भी प्यार करता था। इसी बात को लेकर मृतक ने मुझे कई बार धमकी दी की, दो-तीन दिन पहले भी फोन पर धमकी दी थी। मृतक ने बाल अपचारी व उसके पिता को गाली दी थी। जिसका उसे काफी बुरा लगा। इसी कारण उसने अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर कपिल की हत्या की योजना बनाई और फिर 23 अप्रैल 2025 को करीब 10.30 बजे शराब की दुकान से शराब व खाने पीने की नमकीन आदि लेकर बाल अपचारी अपने निर्माणाधीन मकान में मेण्डू रेलवे स्टेशन के किनारे आ गये। मेन गेट को अन्दर से बन्द कर दिया। सभी ने मिल-बैठकर शराब पी। जब मृतक को काफी नशा हो गया तो उसकी हत्या कर दी और लाश को दोनो तरफ से बोरी लगाकर मौके पर ही लोहे का तार पडा था, जिससे सिलकर लाश को ठिकाने लगाने के लिये रेलवे लाइन के किनारे कच्चे रास्ते पर डालकर अपने अपने घर चले गये। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।