कोसी में डूबने से लापता दूसरे युवक का भी शव बरामद
बिहपुर, संवाद सूत्र। प्रखंड अंतर्गत हरियो बगजान के पास शुक्रवार को कोसी की उपधारा से

प्रखंड अंतर्गत हरियो बगजान के पास शुक्रवार को कोसी की उपधारा से एसडीआरएफ ने लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आलम उर्फ बिट्टू अंसारी के पुत्र साकिब अंसारी (17) के शव को नदी से बरामद कर लिया। शुक्रवार को भी मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज, बिहपुर अंचलाधिकारी समेत झंडापुर और नदी थाना पुलिस भी मौजूद थे। मृतक के परिजनों का हाल घटना के बाद से ही पूरी तरह से बेहाल है। मालूम हो कि गुरुवार को तटबंध किनारे स्नान करने गए पांच दोस्त नदी में डूब गए थे। जिसमें तीन किशोर पानी से निकलने में सफल हुए थे। लेकिन दो युवक प्रखंड के झंडापुर पश्चिम पंचायत के चकप्यारे वार्ड नंबर चार निवासी मजदूर मो. कयूम उर्फ संजय अंसारी के पुत्र साकिर (18) और मजदूर आलम उर्फ बिट्टू अंसारी के पुत्र साकिब अंसारी (18) नदी में डूब गए थे। साकिर अंसारी का शव गुरुवार को ही निकाला गया था। झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सुपुर्द कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।