जसीडीह स्टेशन मास्टर सेवानिवृत्त, भावभीनी विदाई
जसीडीह रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को स्टेशन मास्टर भोला प्रसाद दास की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। उन्होंने 36 वर्षों तक रेलवे विभाग को अपनी सेवाएं दीं। दास को उनके अनुशासन और...

जसीडीह। जसीडीह रेलवे स्टेशन प्रबंधक सभागार में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्टेशन मास्टर भोला प्रसाद दास की सेवानिवृत्ति पर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। मौके पर रेलवे विभाग के कई अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। दास ने अपने 36 साल कार्यकाल के दौरान वर्षों रेलवे विभाग को समर्पित भाव से सेवा दी। कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं सहकर्मियों के प्रति सौहार्द्र व्यवहार के लिए जाने जाते रहे। कार्यक्रम के दौरान सहकर्मियों ने उनके साथ बिताए पलों को साझा किया और उनकी सेवाओं की सराहना की। मौके पर जसीडीह स्टेशन प्रबंधक शंकर शैलेश ने कहा कि 1987 में रेल सेवा में शुरुआत हुई। कई जगहों पर योगदान देकर समर्पण से कार्य किया। उनकी कमी हमेशा खलेगी। मौके पर शॉल, स्मृति चिन्ह और उपहार भेंट किए गए। भावुक होते हुए पूर्व स्टेशन मास्टर ने अपने विदाई भाषण में कहा कि रेलवे परिवार उनके जीवन का अहम हिस्सा रहा है और हमेशा इससे जुड़े रहेंगे। अपने सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया। समारोह का समापन सामूहिक भोज के साथ हुआ। मौके पर टीवीयू के चौधरी, विवेकानंद सिंह, राजीव कुमार, रणधीर कुमार, शशि कुमार, मनीष कुमार, त्रिवेणी पंडित, एसके सिन्हा, जीतू मंडल, एसके मिंज, राजेश कुमार बरनवाल, गौरव कुमार, अनिल कुमार बरनवाल, शंकर महतो, ईश्वर महतो, विपिन कुमार, अनिल मरिक, बाबूलाल मांझी, अनिल कुमार मांझी, मीनाक्षी कुमारी, सोनी कुमारी समेत अन्य रेलकर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।