Amid rising Indo Pak tensions medical staff directed to remain alert keep medicines and equipments ready दवाइयों का स्टॉक कर लो तैयार, पाक से बढ़ते तनाव के बीच अस्पतालों को सरकार का आदेश, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Amid rising Indo Pak tensions medical staff directed to remain alert keep medicines and equipments ready

दवाइयों का स्टॉक कर लो तैयार, पाक से बढ़ते तनाव के बीच अस्पतालों को सरकार का आदेश

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के सीमा से सटे इलाकों में सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं। आने वाले दिनों में किसी भी अप्रिय घटना के मद्देनजर जम्मू के अस्पतालों को तैयार रहने का आदेश जारी किया गया है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, जम्मूFri, 25 April 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
दवाइयों का स्टॉक कर लो तैयार, पाक से बढ़ते तनाव के बीच अस्पतालों को सरकार का आदेश

पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने जम्मू क्षेत्र में 200 किलोमीटर लंबी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के सामने चिनाब रेंजर्स को तैनात किया है। पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर तैनाती बढ़ाने के बाद भारतीय सुरक्षा बल भी हाई अलर्ट पर हैं। अधिकारियों ने खुफिया सूचना के आधार पर बताया है कि कश्मीरी पंडित और गैर कश्मीरी आतंकियों के निशाने पर हैं और इसीलिए चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है। इस बीच किसी भी अप्रिय घटना के मद्देनजर जम्मू के अस्पतालों को दवाइयां का स्टॉक तैयार रखने का आदेश दिया गया है।

जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधिकारियों ने मेडिकल स्टाफ को सतर्क रहने और जरूरी दवाइयां और उपकरण तैयार रखने को कहा है। गुरुवार को जीएमसीएच जम्मू के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, “जम्मू-कश्मीर में मौजूदा सीमा पार तनाव के मद्देनजर सभी स्टाफ सदस्यों को सतर्क रहने और किसी भी समय होने वाली किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है।”

आदेश में आगे कहा गया है, “जीएमसीएच के स्टोर ऑफिसर और स्टोर कीपर से अनुरोध है कि वे किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तत्काल उपयोग के लिए सभी आवश्यक आपूर्ति, आपातकालीन दवाएं और महत्वपूर्ण उपकरण तैयार रखें।” आदेश में सभी अस्पताल कर्मचारियों को अनावश्यक छुट्टियां ना लेने की सलाह भी दी गई है और उन्हें सक्रिय रूप से ड्यूटी पर रहने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले के बाद आतंकियों के निशाने पर कश्मीरी पंडित, सुरक्षा बल अलर्ट
ये भी पढ़ें:हाथ पर बांधी काली पट्टी, पहलगाम हमले के बाद PAK के खिलाफ मुस्लिमों का हल्ला बोल
ये भी पढ़ें:मजहब के नाम पर दंगे बर्दाश्त नहीं, पहलगाम हमले से आहत साबिर ने छोड़ दिया इस्लाम

इसके अलावा जम्मू में आपात स्थिति के मद्देनजर एक 24x7 कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। यह कंट्रोल रूम चौबीसों घंटे काम करेगा और किसी भी तत्काल आवश्यकता या आपात स्थिति में यहां संपर्क किया जा सकता है। कंट्रोल रूम से इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है: 0191-2582355 और 0191-2582356

रिपोर्ट: रवि कृष्णन खजूरिया