बछरायूं में 7.5 करोड़ से होंगे विकास कार्य
Amroha News - बछरायूं। कस्बे के नगर पालिका सभागार में शुक्रवार को बोर्ड की बैठक हुई। इसमें साढ़े सात करोड़ रुपये से किए जाने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव रखे गए।

कस्बे के नगर पालिका सभागार में शुक्रवार को बोर्ड की बैठक हुई। इसमें साढ़े सात करोड़ रुपये से किए जाने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव रखे गए। ईओ दीपालिका यादव ने वर्ष 2025-26 के लिए गृह कर व जल कर से 25-25 लाख, राज्य वित्त आयोग से नौ करोड़, 15वें वित्त आयोग से तीन करोड़, आदर्श नगर योजना से दो करोड़, सड़क सुधार योजना व नया सवेरा योजना से दो-दो करोड़, स्वच्छ भारत मिशन से 50 लाख व नगरीय पेयजल योजना से डेढ़ करोड़ रुपये के आय-व्यय का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा सामान्य प्रशासन पर 35 लाख, सफाई व्यवस्था पर 85 लाख, संविदा कर्मचारियों पर 70 लाख, ठेका सफाई पर साढ़े 95 लाख, सुंदरीकरण पर एक करोड, जलकल पर दो करोड रुपये, स्वच्छ भारत मिशन पर 75 लाख, पौधरोपण पर 20 लाख और सफाई उपकरण आदि पर भी 50 लाख खर्च का प्रस्ताव रखा गया। जिसे सभासदों ने ध्वनिमत से पारित किया। पालिका बोर्ड की बैठक में चेयरमैन राहत हसन ने सभासदों से विकास कार्यों में सहयोग करने की अपील की। बैठक में सभासद सोफिया परवीन, मधु देवी, आकाश, शब्बीर अहमद, सरफराजुद्दीन, निजामत अली, जावेद, लिपिक अमन कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।