विश्व मलेरिया दिवस पर प्रभात फेरी
सारवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व मलेरिया दिवस धूमधाम से मनाया गया। यूएमएस घोरपरास से प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और विद्यालय के छात्रों ने मलेरिया की रोकथाम...

सारवां। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारवां में शुक्रवार को विश्व मलेरिया दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर यूएमएस घोरपरास से प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के एमपीडब्ल्यूके साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओ ने विभिन्न स्लोगनो के द्वारा मलेरिया के रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया। वहीं सीएचसी प्रभारी डॉ. बीके सिन्हा व मलेरिया निरीक्षक मनोज पांडेय की देखरेख में कार्यक्रम आयोजित कर मलेरिया दिवस मनाया गया। 2025 में मलेरिया व फलेरिया कार्य में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सहिया, एएनएम, एमपीडब्ल्यू आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।