Villagers Protest Against Power Crisis in Cheelpura Impacting Crops and Education उपकेंद्र का घेराव कर ग्रामीणों ने लगाया जाम, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsVillagers Protest Against Power Crisis in Cheelpura Impacting Crops and Education

उपकेंद्र का घेराव कर ग्रामीणों ने लगाया जाम

Badaun News - गांव चीलपुरा में बिजली संकट के चलते ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है। मक्का की फसल की सिंचाई न होने से किसान परेशान हैं। ग्रामीणों ने असरासी बिजलीघर का घेराव कर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। कई दिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 26 April 2025 04:44 AM
share Share
Follow Us on
उपकेंद्र का घेराव कर ग्रामीणों ने लगाया जाम

बिजली संकट को लेकर गांव चीलपुरा के ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है। बिजली संकट से परेशान होकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को असरासी बिजलीघर का घेराव कर अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि मक्का की फसल तैयार हो रही है। जिसे बार-बार सिंचाई की आवश्यकता है। ऐसे में बिजली न आने से किसानों की फसल सूख रही है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि जबसे तापमान बढ़ा है,तबसे गांव में बिजली संकट पैदा हो गया है। बिजली संकट के चलते किसानों की मक्का की फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है। जिससे फसल सूखने लगी है। साथ ही बिजली गुल रहने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। गांव में कई दिन से बिजली की समस्या बनी हुई है। शिकायत करने के बाद भी अधिकारी व कर्मचारी ग्रामीणों की सुनने को तैयार नहीं है। बिजली समस्या के विरोध में ग्रामीणों ने असरासी बिजलीघर का घेराव करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान अधिकारी व कर्मचारी वहां से खिसक लिए। इस पर गुस्साए ग्रामीणों ने कादरचौक रोड पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। इसके बाद यातायात सुचारु हो सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।