Delhi heatwave havoc friday was hottest day of season pollution also increased Delhi Weather दिल्ली के कई हिस्से लू की चपेट में, मौसम का सबसे गर्म दिन रहा शुक्रवार, प्रदूषण भी बढ़ा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi heatwave havoc friday was hottest day of season pollution also increased

Delhi Weather दिल्ली के कई हिस्से लू की चपेट में, मौसम का सबसे गर्म दिन रहा शुक्रवार, प्रदूषण भी बढ़ा

दिल्ली में झुलसाने वाली गर्मी का दौर शुरू हो गया है। शुक्रवार मौसम का सबसे गर्म दिन रहा। इस दौरान अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है। दिल्ली के कई हिस्सों में लू की स्थिति बनी रही।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 05:43 AM
share Share
Follow Us on
Delhi Weather दिल्ली के कई हिस्से लू की चपेट में, मौसम का सबसे गर्म दिन रहा शुक्रवार, प्रदूषण भी बढ़ा

दिल्ली में झुलसाने वाली गर्मी का दौर शुरू हो गया है। शुक्रवार मौसम का सबसे गर्म दिन रहा। इस दौरान अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है। दिल्ली के कई हिस्सों में लू की स्थिति बनी रही। वहीं प्रदूषण भी बढ़ा रहा।

दिल्ली में मई और जून का महीना भीषण गर्मियों वाला होता है, लेकिन इस बार अप्रैल में ही गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है। अप्रैल महीने के अभी तक बीते ज्यादातर दिनों में पारा सामान्य से 3 से 4 डिग्री तक ऊपर रहा है, जबकि लू की स्थिति वाले 3 दिन आ चुके हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर और सामान्य से साढ़े चार डिग्री ज्यादा होने पर उसे लू या हीट वेव की स्थिति माना जाता है। रिज में अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं लोधी रोड पर 41.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

खराब हवा में सांस लेने को मजबूर दिल्लीवाले

वहीं, दिल्लीवालों के लिए अब प्रदूषण भी चिंता का विषय बनता जा रहा है। शुक्रवार को 10 इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार यानी बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया। यह लगातार पांचवां दिन है जब दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में है।

दिल्ली के लोगों को आमतौर पर जाड़े के समय बेहद खराब श्रेणी वाली प्रदूषित हवा में सांस लेना पड़ता है, लेकिन इस बार अप्रैल में भी लोगों को प्रदूषित हवा से राहत नहीं मिल रही है।

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 258 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले गुरुवार को यह 227 अंक पर था। यानी चौबीस घंटे के भीतर सूचकांक में 31 अंकों की बढ़ोतरी हुई है।

चिंता की बात यह है कि शुक्रवार को दिल्ली के दस इलाकों का सूचकांक 300 अंक से ऊपर रहा। दिल्ली के वजीरपुर का इलाका सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा। यहां का सूचकांक 374 अंक पर रहा। अगले दो दिनों के दौरान भी वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रहने की संभावना है।RA