Outstanding Students from Sant Kabir Nagar Aim for Engineering and IAS after UP Board Exams इंजीनियर बन देश सेवा करना चाहते हैं जिले के मेधावी, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsOutstanding Students from Sant Kabir Nagar Aim for Engineering and IAS after UP Board Exams

इंजीनियर बन देश सेवा करना चाहते हैं जिले के मेधावी

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में यूपी बोर्ड परीक्षा में मेधावी छात्रों ने अपने लक्ष्य की तैयारी शुरू कर दी है। अमरजीत चौधरी ने हाईस्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया और IIT बनने का लक्ष्य रखा है। खुशबू ने इंटरमीडिएट में...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 26 April 2025 05:43 AM
share Share
Follow Us on
इंजीनियर बन देश सेवा करना चाहते हैं जिले के मेधावी

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। यूपी बोर्ड परीक्षा में परचम लहराने वाले मेधावी इंजीनियर बन देश सेवा करना चाहते हैं। कई मेधावी तो परिणाम आने के पहले ही अपने लक्ष्य की तैयारी में जुट गए हैं। कई छात्र परीक्षा देने के बाद कोटा, दिल्ली और प्रयागराज का रुख कर चुके हैं। शुक्रवार को परिणाम जारी होने के बाद आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने मेधावियों से बात किया ।

किसान पुत्र ने जिले में लहराया परचम

हाईस्कूल की परीक्षा में जनपद में पहला स्थान प्राप्त करने वाले अमरजीत चौधरी सामान्य परिवार से हैं। डीएवी इंटर कॉलेज मेंहदावल के छात्र अमरजीत रानीपुर गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता सूर्य प्रकाश एक किसान हैं। सीमित संसाधन में अमरजीत ने पढ़ाई की और यह सफलता अर्जित किया। अमरजीत की मां सुशील देवी गृहणी हैं। अमरजीत ने कहा कि उसका लक्ष्य आईआईटी पास कर इंजीनियर बनना है। इसके लिए वह पूरी तन्मयता से जुट गए हैं। गणित में उसकी रुचि अधिक है। इस बार की परीक्षा में गणित विषय में 100 में से 100 अंक हासिल किया है। अपने अनुभव को साझा करते हुए अमरजीत ने कहा कि सफलता की पहली सीढ़ी परिश्रम है। छात्रों को खुद को किताबों के प्रति समर्पित करना होगा। गूगल और यूट्यूब के अधूरे ज्ञान से लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सकता है। वह इंटरमीडिएट की पढ़ाई के साथ ही आईआईटी की तैयारी भी करेगा। अमरजीत ने कहा कि लक्ष्य है कि पहली बार में आईआईटी परीक्षा को पास कर लूं।

इंजीनियर बन देश सेवा करेंगी खुशबू

इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली श्रीजगद्गुरू शंकराचार्य इंटर कालेज की छात्र खुशबू मेंहदावल कस्बे की नवदरी मोहल्ला की रहने वाली है। उनके पिता रामचन्द्र किराने की दुकान चलाते हैं। खूशबू ने कहा कि व्यवसाई होने के बावजूद वह पढ़ाई को लेकर बेहद सजग रहते हैं। उन्होंने हमेशा हौसला बढ़ाने का काम किया है। खुशबू इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना लक्ष्य है। लक्ष्य हासिल करने को लेकर जी-तोड़ मेहनत करेंगी। खुशबू ने गणित में 99 अंक हासिल किया है। खुशबू ने कहा कि लक्ष्य के साथ ही समय का मैनेजमेंट बहुत जरूरी है। किताबों का कोई विकल्प नहीं है। स्कूल में नियमित कक्षा में उपस्थित रहने के साथ ही घर पर आठ घंटे पढ़ाई करने का समय निर्धारित किया था। खुशबू ने कहा कि पढ़ाई करने का कोई समय नहीं होता है, जिस समय खुद को सबसे फ्रेश महसूस करें उस समय ही पढ़ाई करें।

अंकिता मिश्रा बनना चाहती हैं आईएएस

हाईस्कूल की परीक्षा में जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली पार्वती कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा अंकिता मिश्रा बिचऊपुर गांव की रहने वाली है। उनके पिता अमरपाल मिश्र एक सामान्य परिवार से आते हैं। अंकिता आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहती हैं। अंकिता ने गणित में 100 में से 99 अंक हासिल किया है। उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन स्कूल में पढ़ाई के अतिरिक्त 5 से 6 घंटे घर पर पढ़ाई करती हैं। मोबाइल का सहारा बिल्कुल नहीं लेती। जो भी प्रश्न नहीं समझ आता है उसके लिए शिक्षक के पास ही जाती हैं।

दो सगी बहनों ने टॉप टेन में बनाया स्थान

वेणी माधव गोपी नाथ इण्टर कालेज बखिरा में पढ़ने वाली दो सगी बहनों ने हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा में स्कूल की टॉपर बनी है। नूतन पाण्डेय इण्टर में 89 प्रतिशत के साथ जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं इनकी छोटी बहन ज्योति पाण्डेय ने हाईस्कूल में 93.83 प्रतिशत लाकर जिले में नौवां स्थान प्राप्त किया है। दोनों सगी बहनों ने सफलता का परचम फहराया। स्कूल के टीचर व शुभचिन्तकों ने घर पहुंचकर बधाई व शुभकामना दी। इनके पिता अनिल पाण्डेय नगर पंचायत बखिरा के बुन्दीपार में टेन्ट हाउस की दुकान चलाते हैं। माता गृहणी हैं। दोनों छात्राओं ने सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व माता पिता को दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।