आभा आईडी एवं आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगित खराब होने पर बिफरे डीएम
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी बनाने में प्रगति की कमी पर नाराजगी जताई गई। स्वास्थ्य कार्यक्रमों की...

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति, जिला क्षय रोग समिति, संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में आभा आईडी एवं आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगित खराब होने पर डीएम ने नाराजगी जताई। कार्ड बनाने की दिशा में गुणात्मक प्रगति लाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
बैठक में डीपीएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने एजेंडा बिंदु सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति से जिलाधिकारी को अगवत कराया। डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में कदापि लापरवाही न बरती जाए, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का रूटीन टीकाकरण, बच्चों में कुपोषण के स्थिति की जांच आदि की विभागीय स्तर पर नियमित समीक्षा की जाए। स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना के व्यवस्थित संचालन, ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकत्रियों जैसे-आशा एवं एएनएम की कार्य प्रणाली, संस्थागत प्रसव आदि से सम्बंधित चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित जितनी भी सेवाओं-योजनाओं का संबंध ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकत्रियों (आशा/एएनएम) से है उसकी समीक्षा अनिवार्य रूप से सम्बंधित चिकित्साधिकारी करें। एक-एक आशा/एएनएम के सापेक्ष समीक्षा हो। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं-कार्यक्रमों के संचालन एवं आउटपुट की सतर्क मॉनीटरिंग भी की जाए। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के भुगतान की स्थिति, गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव का आंकड़ा, ओपीडी, आईपीडी में माहवार मरीजों की संख्या के सापेक्ष दवाओं का वितरण आदि की आंकड़ेवर समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान ‘आभा आईडी एवं आयुष्मान कार्ड बनाए जाने में प्रगति लाने का निर्देश दिया। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, जिला क्षय रोग समिति, संचारी रोग, रेवीज़ टीकाकरण, स्नेक बाइट वैक्सीन की उपलब्धता, चिकित्सालयों में चिकित्सकों एवं दवाओं की उपलब्धता सहित मरीजों के हित में स्वास्थ्य संबंधित उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं-सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में डब्ल्यूएचओ एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधि द्वारा जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में कार्यों का लक्ष्य एवं गुणवत्ता के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा से संबंधित पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रामानुज कन्नौजिया ने बताया कि 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम/दस्तक अभियान व जन जागरूकता कार्यक्रम के बारे में आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। इसकी मॉनीटरिंग डब्लूएचओ व यूनीसेफ सहित अन्य स्वास्थ्य सम्बंधी संगठन द्वारा की जाएगी।
इस अवसर पर सीएमएस डॉ. भवनाथ पांडेय, पीडी संजय कुमार नायक, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ. महेंद्र प्रसाद, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह, डब्ल्यूएचओ एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधि सहित चिकित्सालयों के एमओआईसी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।