Education Officer Closes Unrecognized Schools in Shamsabad Enrollment Ordered for 66 Students बिना मान्यता चल रहा स्कूल कराया बंद, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsEducation Officer Closes Unrecognized Schools in Shamsabad Enrollment Ordered for 66 Students

बिना मान्यता चल रहा स्कूल कराया बंद

Kausambi News - खंड शिक्षा अधिकारी सिराथू डॉ. प्रज्ञा सिंह ने शमसाबाद गांव में बगैर मान्यता संचालित विद्यालय को बंद करा दिया। यहां पढ़ रहे 66 बच्चों को कम्पोजिट विद्यालय में दाखिला दिलाने का निर्देश दिया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 26 April 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
बिना मान्यता चल रहा स्कूल कराया बंद

खंड शिक्षा अधिकारी सिराथू डॉ. प्रज्ञा सिंह ने शनिवार को बीआरसी क्षेत्र के शमसाबाद गांव में बगैर मान्यता संचालित विद्यालय को बंद करा दिया। यहां पढ़ रहे 66 बच्चों का दाखिला कम्पोजिट विद्यालय में कराने का निर्देश उनके अभिभावकों को दिया। उन्होंने एक और विद्यालय का निरीक्षण कर मान्यता व शिक्षकों के संबंधित दस्तावेज तलब किया। इसे लेकर बिना मान्यता के क्षेत्र में चल रहे विद्यालयों में हड़कम्प मच गया है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत खंड शिक्षा अधिकारी सिराथू शनिवार को वाणी शिशु मंदिर शमसाबाद पहुंची। यहां कक्षा एक से पांच तक के बच्चों का पठन-पाठन दो कमरों में किया जा रहा था। मान्यता के दस्तावेज मांगने पर जब कुछ नहीं मिला तो उन्होंने तत्काल विद्यालय को बंद करा दिया। इतना ही नहीं मौजूद 66 बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर उनका दाखिला बगल स्थित कम्पोजिट विद्यालय शमसाबाद में कराने को कहा। कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया कि सभी बच्चों का पंजीयन तत्काल कराएं और रिपोर्ट कार्यालय को भेजें। बीईओ के तल्ख तेवर देख शिशु मंदिर की दो शिक्षिका मौके से गायब हो गईं। इसके बाद बीईओ अयमापुर स्थित आरएल सिंह इंटर कॉलेज़ पहुंचीं। यहां कोई भी स्कूल से संबंधित कागजात नहीं दिखा सका। उन्होंने पाया कि गैर प्रशिक्षित चार शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य किया जा रहा है। स्कूल में अग्निशमन यन्त्र भी नहीं मिला। उन्होंने विद्यालय के जिम्मेदार से आवश्यक दस्तावेज लेकर सोमवार को कार्यालय में तलब किया है। कार्रवाई से मान्यता और मानक विहीन विद्यालय चला रहे लोगों में हड़कंप मच गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।