कारागार में निरूद्ध आरोपी के घर मे लगी आग
Bahraich News - आग बुझाने की कोशिश में पत्नी झुलसी मुस्तफाबाद सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर

आग बुझाने की कोशिश में पत्नी झुलसी मुस्तफाबाद सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर
जरवलरोड, संवाददाता।
जिले की कारागार में निरूद्ध एक आरोपी के घर मे आग लग गई। आग बुझाने के दौरान उसकी पत्नी झुलस गई। उसे मुस्तफाबाद सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
जरवलरोड थाने के अहाता के मजरे गौढ़ी निवासी रामतेज पुत्र छोटेलाल किसी आपराधिक मामले मे जेल में निरुद्ध है। इनके घर पर अज्ञात कारणो से आग लग गई। जिससे घर पर रखा सभी खाद सामग्री जल कर राख हो गया। आग बुझाने के दौरान इनकी पत्नी रामकुमारी झुलस गई है। जिनको एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद पुलिस ने भर्ती कराया ।जहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद के डॉक्टर डॉक्टर विनोद ने गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। डा. विनोद ने बताया कि महिला 55 फीसदी से ज्यादा जल गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।