Tragic Tractor Trolley Accident in Reusa One Dead Two Injured ट्रैक्टर ट्राली पलटने से अधेड़ की मौत, दो घायल, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsTragic Tractor Trolley Accident in Reusa One Dead Two Injured

ट्रैक्टर ट्राली पलटने से अधेड़ की मौत, दो घायल

Sitapur News - रेउसा में एक बारात से लौट रही ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, जिसमें 55 वर्षीय सुंदर की मौत हो गई। दुर्घटना में 50 वर्षीय राधा देवी और 40 वर्षीय जय राम गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSun, 27 April 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर ट्राली पलटने से अधेड़ की मौत, दो घायल

रेउसा, संवाददाता। रेउसा थाना क्षेत्र में बारात से लौट रही ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक अधेड़ की मौत हो गई। वहीं, घटना में एक महिला व युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सकरन थाना क्षेत्र के भकली क्योटाना गांव से ट्रैक्टर ट्राली से दहेज का सामान लादकर रेउसा थाना क्षेत्र के खानपुर मोईया गांव लाया जा रहा था। इसी बीच पतरासा गांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्राली में बैठे सुंदर 55 पुत्र रामकुमार निवासी खानपुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, राधा देवी 50 पुत्र रामखेलावन और जय राम 40 पुत्र बदलू निवासी खानपुर गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।