Najeebabad College Celebrates Dr B R Ambedkar Jayanti with Emotional Play on Social Justice and Equality नाटक के माध्यम से दिखाया बाबा साहेब का जीवन संघर्ष, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsNajeebabad College Celebrates Dr B R Ambedkar Jayanti with Emotional Play on Social Justice and Equality

नाटक के माध्यम से दिखाया बाबा साहेब का जीवन संघर्ष

Bijnor News - नजीबाबाद के साहू जैन महाविद्यालय में डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती उत्सव के तहत एक नाटक 'न्याय का दीपक' प्रस्तुत किया गया। इस नाटक ने आंबेडकर जी के संघर्षों और संविधान निर्माण में उनके योगदान को दर्शाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 27 April 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
नाटक के माध्यम से दिखाया बाबा साहेब का जीवन संघर्ष

नजीबाबाद। साहू जैन महाविद्यालय, नजीबाबाद में डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती उत्सव के तहत नाटक के माध्यम से डॉ. भीमराव आंबेडकर के द्वारा किए गए संघर्षों की झलक प्रस्तुत की गई। शनिवार को साहू जैन कालेज में डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती उत्सव के तहत नाटक सामाजिक न्याय एवं समानता पर आधारित एक भावनात्मक नाटक न्याय का दीपक प्रस्तुत किया गया। नाटक के माध्यम से दर्शकों को आंबेडकर जी के संघर्षों, उनके विचारों और संविधान निर्माण में उनके अमूल्य योगदान की गहराई से झलक से रुबरू कराया। यह नाट्य दर्शकों को भावुक कर गया। प्राचार्य बीएस तोमर ने कहा कि बाबा साहब का जीवन हमें समानता, शिक्षा और आत्मसम्मान की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरोज बाई ने सभी का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में प्रो. गौतम बनर्जी, प्रो. मनीष कुमार गुप्ता, प्रो. अरुण देव जायसवाल, प्रो. रीना, डॉ. नीलम बालियान, डॉ. दीपक त्रिपाठी, डॉ. जयेश, डॉ. सूर्यकांत भारती, डॉ. आशुतोष त्रिपाठी, डॉ. उमेश कुमार, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. नवीन द्विवेदी, डॉ. मोनिका सागर, डॉ. राशी दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।