Hit-and-Run Incident on Kachla-Shahabad Highway Youth Dies After Accident इलाज के दौरान युवक की मौत,अज्ञात चालक पर मुकदमा, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsHit-and-Run Incident on Kachla-Shahabad Highway Youth Dies After Accident

इलाज के दौरान युवक की मौत,अज्ञात चालक पर मुकदमा

Badaun News - कछला-शाहबाद हाइवे पर एक युवक विशाल बाल्मीकि को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, जिसके बाद उसकी गंभीर चोटों के कारण दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई। उसके भाई ने पुलिस में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ शिकायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 26 April 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
इलाज के दौरान युवक की मौत,अज्ञात चालक पर मुकदमा

कछला-शाहबाद हाइवे पर पिछले दिनों गांव गुधनी से बिल्सी पैदल आ रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसकी दो दिन पहले इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाल आरएस पुंडीर ने बताया कि गांव गुधनी निवासी रोहताश पुत्र राकेश बाल्मीकि ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि 15 अप्रैल की शाम को उनका भाई विशाल बाल्मीकि पैदल बिल्सी आ रहा था। अंबियापुर गांव से पहले अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसका भाई गंभीर रुप से घायल हो गया। परिवार के लोग उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गये, वहां से उसे मेडीकल कालेज बदायूं भेज दिया गया। यहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां 24 अप्रैल को उसकी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार को मृतक के भाई ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।