Outstanding Academic Performance of Students at Sai Dattaram Dhingra Inter College साईं दत्ताराम के बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsOutstanding Academic Performance of Students at Sai Dattaram Dhingra Inter College

साईं दत्ताराम के बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन

Bareily News - साईं दत्ताराम धींगरा इंटर कॉलेज के छात्रों ने इंटरमीडिएट और हाईस्कूल में बेहतरीन प्रदर्शन किया। निकिता ने 88.2% और सरोज ने 89.83% अंक पाकर स्कूल में टॉप किया। अन्य छात्रों ने भी उल्लेखनीय अंक प्राप्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 26 April 2025 05:14 AM
share Share
Follow Us on
साईं दत्ताराम के बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन

साईं दत्ताराम धींगरा इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट और हाईस्कूल में शानदार प्रदर्शन किया। इंटरमीडिएट में निकिता ने 88.2 प्रतिशत और हाईस्कूल में सरोज ने 89.83 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल टॉप किया है। इंटरमीडिएट में विमलेश ने 87.2 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल में दूसरा और श्रद्धा ने 86.6 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा दीपक ने 84 प्रतिशत, शिवम ने 83.4 प्रतिशत, सुरजीत ने 81.4 प्रतिशत, रूपेश ने 81.4 प्रतिशत, हिंमांशु सागर ने 81.4 प्रतिशत, आराधना ने 81.4 प्रतिशत अंक पाकर कीर्तिमान बनाया। हाईस्कूल में नोमेन्द्र ने 87.33 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल में दूसरा स्थान, दीपक ने 86.66 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा ओजित शर्मा ने 86.33 प्रतिशत, शनि गंगवार ने 86 प्रतिशत, गौरव ने 85.66 प्रतिशत, हिमानी ने 85.5 प्रतिशत, देव ने 85.33 प्रतिशत व शरद राठौर ने 85.16 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल व परिवार का नाम रोशन किया। स्कूल के प्रबंध समिति में कुंदनलाल धींगरा, प्रतीक ढींगरा व प्रिंसिपल सुरेश पाल सिंह चौहान ने सभी बच्चों को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।