Anil Rajbhar Advocates One Nation One Election for National Development ‘एक राष्ट्र एक चुनाव से संवरेगा देश: अनिल , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsAnil Rajbhar Advocates One Nation One Election for National Development

‘एक राष्ट्र एक चुनाव से संवरेगा देश: अनिल

Varanasi News - चिरईगांव में मंत्री अनिल राजभर ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर संगोष्ठी में कहा कि इससे देश के विकास में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि इससे बचे धन का उपयोग गरीबों के मकान, महिला सशक्तीकरण और बुनियादी...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 26 April 2025 05:14 AM
share Share
Follow Us on
‘एक राष्ट्र एक चुनाव से संवरेगा देश: अनिल

चिरईगांव (वाराणसी), संवाद। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने शुक्रवार को कहा कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन, वन राशन कार्ड जैसे संकल्प देश के समग्र विकास में मील का पत्थर होंगे। देश को बार-बार के खर्च से मुक्ति मिलेगी।

चिरईगांव ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को ‘वन नेशन, वन इलेक्शन विषयक संगोष्ठी में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प देश को आगे बढ़ाने वाला है। इससे बची धनराशि गरीबों को मकान निर्माण, महिला सशक्तीकरण, किसान कल्याण, गरीबों के उपचार की ब्यवस्था के साथ बुनियादी ढांचे के विकास में प्रयोग की जा सकेगी। पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष लाल बहादुर पटेल, संजय सिंह, वीरेंद्र द्विवेदी, प्रीति सिंह, हवलदार यादव, गौरव सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।