Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsTragic Accident 10 Injured as Trolley Overturns Near Naurpur Mardhi
हफ टूटने से खाई में पलटी ठेलिया, 10 घायल
Bareily News - थाना मुजरिया के गांव कैचुलिया के कप्तान सिंह अपनी ससुराल ग्राम फुंदननगर आए थे। उनकी ठेली अचानक टूट गई और गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी...
Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 26 April 2025 05:15 AM

थाना मुजरिया के गांव कैचुलिया के कप्तान सिंह अपनी ससुराल ग्राम फुंदननगर आए हुए थे। वह सुबह अपनी पत्नी बीना और बच्चे खुशी, शीतल, राधिका, दामिनी, शिवदेई, काजल, चंचल, रचित के साथ सभी बाइक से बनाई गई ठेलिया में पहले गेहूं भरे और उसमें सभी को बैठाकर आंवला आ रहे थे। तभी रास्ते में नूरपुर मढ़ी के समीप अचानक उनकी ठेली का हफ टूट गया और ठेलिया पलटकर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें सवार 10 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी आंवला पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।