Motorcyclist Seriously Injured in Collision with School Bus in LodiPur स्कूल बस से बाइक चालक को लगा धक्का , Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMotorcyclist Seriously Injured in Collision with School Bus in LodiPur

स्कूल बस से बाइक चालक को लगा धक्का 

सबौर, संवाददाता। लोदीपुर थाना क्षेत्र के भागलपुर-गोराडीह मुख्य सड़क मार्ग पर शुक्रवार को गंगटा पोखर

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 26 April 2025 04:13 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल बस से बाइक चालक को लगा धक्का 

लोदीपुर थाना क्षेत्र के भागलपुर-गोराडीह मुख्य सड़क मार्ग पर शुक्रवार को गंगटा पोखर के समीप बाईपास की तरफ से आ रहे बाइक चालक को एक निजी स्कूल बस ने  धक्का मार दिया। जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क पर ही मूर्छित होकर गिर गया। स्थानीय लोग दौड़े और उसे उठाकर निजी वाहन पर बैठाकर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा। वहीं स्कूल बस को स्थानीय लोग ने पकड़ लिया, लेकिन चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। घायल की पहचान दिगंबर महतो मटगा गांव धोरैया के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक निजी स्कूल बस के द्वारा बाइक चालक को धक्का मारा गया, इसके बाद बस बिजली के पोल में टकराने से बाल-बाल बच गयी। बस में स्कूल के बच्चे भी बैठे हुए थे। लोदीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार ने कहा कि ऐसी घटना की जानकारी नहीं मिली है। मामले की तहकीकात की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।