Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsAGM Inter College Achieves 100 Pass Rate in High School Exams
शत प्रतिशत परीक्षाफल वाले स्कूलों की बढ़ी चमक
Pilibhit News - एजीएम इंटर कॉलेज में हाईस्कूल के सभी 170 छात्रों ने परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की। कुमकुम गंगवार ने 89.83 प्रतिशत अंक हासिल किए, जबकि अनवी को 88.66 प्रतिशत अंक मिले। इंटरमीडिएट में भी सभी...
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 26 April 2025 04:15 AM

एजीएम इंटर कॉलेज में हाईस्कूल में कुल 170 में से सभी शत प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की। इनमें सात परीक्षार्थियों को 85 फीसद से अधिक, 28 को 75 से अधिक व 12 को 60 से अधिक प्रतिशत से अधिक अंक मिले। कुमकुम गंगवार को 89.83 प्रतिशत अंक सर्वाधिक मिले। अनवी को 88.66 फीसद अंक मिले। इंटरमीडिए में पंजीकृत कुल 166 में से शत प्रतिशत पास हुए। अनुष्का वर्मा को 865.60 अलका कुमारी को 83 व विशाल को 82.4 प्रतिशत अंक मिले। विद्यालय प्रबंधन ने सभी को शुभकामनाएं दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।