Candle March Against Terrorism Tribute to Victims of Pahalgam Attack जदयू ने निकाला कैंडल मार्च, कहा- आतंकियों का कायरतापूर्ण कृत्य, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCandle March Against Terrorism Tribute to Victims of Pahalgam Attack

जदयू ने निकाला कैंडल मार्च, कहा- आतंकियों का कायरतापूर्ण कृत्य

जदयू महिला प्रकोष्ठ ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। अर्पणा कुमारी ने शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी और इसे मानवता के खिलाफ कायरतापूर्ण कृत्य बताया। शिया वक्फ कमेटी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 26 April 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
जदयू ने निकाला कैंडल मार्च, कहा- आतंकियों का कायरतापूर्ण कृत्य

भागलपुर, प्रधान संवाददाता। जिला जदयू कार्यालय से शुक्रवार को जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव अर्पणा कुमारी के नेतृत्व में पहलगाम में हुए आतंकी हमला के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। इसमें जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह भी शामिल हुए। अर्पणा ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा किया गया यह कुकर्म मानवता के विरुद्ध एक कायरतापूर्ण कृत्य भी है। इस जघन्य घटना में जिन निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई, उन्हें जदयू परिवार के तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित और शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। प्रदीप कुशवाहा, शैलेंद्र तोमर, शालिनी शाह, बृजेश सिंह आदि शामिल थे। पहलगाम आतंकी हमले पर कार्रवाई की मांग

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में निर्दोष 26 लोगों की बेरहमी से हत्या पर जिला शिया वक्फ कमेटी के सचिव सैय्यद जीजाह हुसैन ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने इस घटना को क्रूरता और अमानवीयता बताते हुए कहा, सारा देश इस हादसे से गहरे सदमे और आक्रोश में है। पाकिस्तान जो कि आतंकियों का अड्डा बन चुका है, उसे अब नेस्तनाबूद करने का समय आ गया है। जीजाह हुसैन ने प्रधानमंत्री से इस मामले में कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि हर भारतीय सरकार के साथ खड़ा है। अगर देश की सीमा पर मेरी जरूरत पड़ी, तो मैं भी जाने को तैयार हूं। यह वक्त एकजुट होकर आतंक के खिलाफ लड़ाई का है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।