एसवीएम का चित्रांक, कृतार्थ और देवांश ने बढ़ाया मान
Pilibhit News - सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र चित्रांक ने 95% अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया। देवांश ने 94% और कृतार्थ ने 88% अंक प्राप्त किए। शिक्षकों ने जिले की टॉप टेन सूची में छात्रों की खोज शुरू कर...

हाईस्कूल में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र चित्रांक (95फीसद), देवांश (94 फीसदी) और कृतार्थ (88 फीसदी) ने कॉलेज ही नहीं घर परिवार का नाम रोशन किया। परिवारों में रिश्तेदारों के अलावा आसपास के लोग छात्र को बधाई दे रहे है। परिणाम जारी होते ही शिक्षकों ने जिले की टाप टेन सूची को तलाश करना शुरु कर दिया। इसमें हाईस्कूल में छात्र चित्रांक ने 95.50 फीसदी अंक लाकर जिले में टाप किया। कॉलेज के ही देवांश गुप्ता ने जिले में 94 फीसदी अंक लाकर दूसरा स्थान पाया है। हाईस्कूल में जिले में अपना परचम फराया तो इंटर में यहां के एक छात्र कृतार्थ ने टॉपटेन सूची में सांतवा स्थान पाया। इसके अलावा अन्य छात्र इसमें जगह नहीं बना सका। जेसीज रिर्वडेल स्कूल में इंटरमीडियट का परीक्षाफल 86 और हाईस्कूल का सौ फीसदी रहा। सनातन धर्म इंटर कॉलेज का इंटर का परीक्षाफल 93.43 और हाईस्कूल का 94.68 फीसदी रहा। पंचम दास इंटर कॉलेज परीक्षाफल भी अच्छा रहा। हाईस्कूल में यहां 83 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की इंटर में चार बच्चों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। आर्य पाठशाला इंटर कॉलेज हाईस्कूल का परीक्षाफल 86.8 और इंटर का 91.2 प्रतिशत रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।