अवैध रिवॉल्वर के साथ युवक गिरफ्तार
Pilibhit News - कोतवाली के खकरा चौकी प्रभारी ने 24 अप्रैल को गश्त के दौरान चंदोई गांव में एक व्यक्ति को अवैध रिवॉल्वर के साथ पकड़ा। आरोपी फुरकान उर्फ भूरा ने बताया कि उसने यह रिवॉल्वर अपने रिश्तेदार से पांच हजार...

कोतवाली की खकरा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सौरभ कुमार ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि वह 24 अप्रैल को पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि चंदोई गांव से आगे विक्की के धर्मकांटे से पहले दुकानो के पास एक व्यक्ति खड़ा हुआ है। जिसके पास अवैध असलहा है। जिसको वह बेचने के लिए ले जा रहा है। पुलिस ने छापा मारकर उक्त युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम फुरकान उर्फ भूरा पुत्र अब्दुल मुकीर निवासी मोहल्ला बेनी चौधरी निकट हर श्रृंगार की मजार थाना कोतवाली बताया। आरोपी के पास से एक अवैध रिवॉल्वर बरामद हुआ। आरोपी ने बताया कि उक्त रिवॉल्वर को उसने अपने रिश्तेदार सुल्तान पुत्र आरिफ निवासी मोहल्ला बैनी चौधरी से करीब एक माह पूर्व पांच हजार रुपये में खरीदा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।