Meeting of United Front Discusses Equal Rights for Supply Workers in Goa कॉपरेटिव सोसाइटी का लाभ दिलाने पर मंथन, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsMeeting of United Front Discusses Equal Rights for Supply Workers in Goa

कॉपरेटिव सोसाइटी का लाभ दिलाने पर मंथन

गुवा में क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संगठन के यूनियन कार्यालय में सशक्त संयुक्त मोर्चा की बैठक हुई। बैठक में सप्लाई कर्मियों को स्थायी सेलकर्मी जैसे समान अधिकार की बात की गई। गुवा अयस्क खदान में...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSat, 26 April 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
कॉपरेटिव सोसाइटी का लाभ दिलाने पर मंथन

गुवा। गुवा कल्याण नगर स्थित क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संगठन के यूनियन कार्यालय में सशक्त संयुक्त मोर्चा की हुई बैठक। बैठक की अध्यक्षता सचिव राकेश कुमार सुंडी, बीएमएस के समीर कुमार पाठक व हेमराज सोनार ने की। बैठक में हर एक सप्लाई कर्मियों को एक स्थायी सेलकर्मी जैसे ही समान अधिकार की हक के बारे में चर्चा की गई। गुवा अयस्क खान मे चल रही कोऑपरेटिव सोसाइटी मे सप्लाई कर्मियों की हिस्सेदारी और इसके तहत मिलने वाले लाभ को ले कर विशेष मंथन की गई। ज्ञात हो कि गुवा अयस्क खदान में सैल कर्मियों को कोआपरेटिव सोसाइटी की लाभ मिल रहा है और सप्लाई कर्मियों को इसके लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है। अगर कोई सप्लाई कर्मी कोआपरेटिव सोसाइटी से जुड़कर और अपने हिस्सेदारी से आर्थिक रूप से मदद मिलेगी और जिससे उसकी आर्थिक परेशानी काफी कम हो सकता है। बैठक में लक्ष्मी नारायण पात्रो, लाल बाबू गोस्वामी,अमरनाथ झा, फातु माझी, बसंत दास, मंगल दास, बिरु साहू,एमडी जुबेर, बिक्की दास, राजेश पात्रों सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।