कांग्रेसियों ने कैंडिल जुलूस निकालकर दी श्रद्धाजंलि
Chandauli News - कांग्रेसियों ने कैंडिल जुलूस निकालकर दी श्रद्धाजंलि कांग्रेसियों ने कैंडिल जुलूस निकालकर दी श्रद्धाजंलि कांग्रेसियों ने कैंडिल जुलूस निकालकर दी श्रद्ध

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू नगर में जिला एवं शहर कांग्रेस की ओर से पहलगाम में हुए आतंकी घटना को लेकर रोष जताया गया। वही शहीद लोगों की याद में नगर में कैंडिल जुलूस निकालकर शास्त्री पार्क में श्रद्धाजंलि दी गई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पहलगाम में आतंकी घटना के विरोध में पूरा देश एकजुट है। मानवता को तार तार करने वाली घटना ने झकझोर कर रख दिया है। जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। इस घटना ने देश की आत्मा को झकझोर दिया है। दोषी लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा। इसमें बृजेश गुप्ता, रामजी गुप्ता, मधु राय, अशोक यादव, रामआधार जोसेफ, शाहिद तौसीफ, परमहंस सिंह, मुनीर खान, राजेंद्र कुमार गौतम, श्रीकांत पाठक, संतोष तिवारी, शिवेंद्र मिश्रा, उषा यादव, निहाल अख्तर, संजय जायसवाल, नवीन पांडेय, डॉ जीके पांडेय, विजय गुप्ता, इम्तियाज अहमद, गंगाराम, ध्रुव सिंह, अफरोज आलम, इसरार कुरैशी, विशेश्वर मिश्रा, दशरथ चौहान, साबिर राइन, अभिषेक मिश्रा, दिलीप यादव आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।