मेरठ : आतंकी हमले के विरोध में मेरठ बंद, जनाक्रोश मार्च में उमड़ा सैलाब
Meerut News - मेरठ में शनिवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में पूरी तरह से बंद रहा। व्यापारियों, महिलाओं और युवाओं ने बुढ़ाना गेट से तिरंगे के साथ जनाक्रोश मार्च निकाला और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए।...
मेरठ। पहलगाम में आतंकी हमले की घटना के विरोध में शनिवार को मेरठ बंद रहा। शहर के तमाम बाजार, निजी स्कूल-कॉलेज, पेट्रोल पंप, औद्योगिक क्षेत्रों में बंदी रही। बुढ़ाना गेट से कड़ी सुरक्षा में हिन्दू संगठनों के साथ ही व्यापारिक एवं अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों, युवाओं, महिलाओं के साथ ही शहरभर के लोगों ने तिरंगों के साथ जनाक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। शहर के बाजारों में संयुक्त व्यापार संघों एवं हिन्दू संगठनों के मेरठ बंद का बड़ा असर देखने को मिला। गली-मोहल्लों की इक्का-दुक्का दुकानों को छोड़ दें तो शहर के तमाम बाजारों में बंदी का व्यापक असर देखने को मिला। संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता और दूसरे संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि आतंकी हमले की घटना के विरोध में मेरठ पूर्ण बंद रहा। कड़ी सुरक्षा के बीच बुढ़ाना गेट से जनाक्रोश मार्च शुरू हुआ। इसमें महिलाएं, युवाओं के साथ ही शहर के तमाम संगठनों के लोग शामिल हुए। हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों एवं महिलाओं ने जनाक्रोश मार्च का नेतृत्व किया। तिरंगे, भगवा ध्वज और हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए महिलाओं, युवाओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और केंद्र सरकार से आतंकियों के साथ उन्हें पनाह देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। बुढ़ाना गेट से शुरू हुआ जनाक्रोश मार्च कश्मिनरी चौराहे पर आकर समाप्त हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।