यूपी बोर्ड के मेधावियों को किया गया सम्मानित
Gangapar News - कौंधियारा, हिन्दुस्तान संवाद। यूपी बोर्ड द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के परीक्षाफल घोषित किए

यूपी बोर्ड द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के परीक्षाफल घोषित किए जाने के बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं का उनके विद्यालयों द्वारा अभिनंदन व पुरस्कृत किए जाने का दौर जारी है। शुक्रवार को यूपी बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें श्रीमती इंदिरा गांधी इण्टर कॉलेज पटेलनगर अकोढ़ा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। हाईस्कूल एवं इंटर बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को शनिवार को विद्यालय परिसर में प्रार्थना सभा के दौरान सम्मानित किया गया। विद्यालय में हाईस्कूल की छात्रा रिया पटेल ने 92.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, श्रेया पाण्डेय ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय,पिंकी कोटार्य 89 प्रतिशत, मानशी साहू 89 प्रतिशत,संदीप यादव 89प्रतिशत, खुशबू यादव 88 प्रतिशत,नैन्सी कुशवाहा 88 प्रतिशत,कंचन पटेल 87 प्रतिशत, मानसी पाण्डेय 87 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इसी तरह इंटरमीडिएट में श्रेया सिंह 85 प्रतिशत, हरिओम 84 प्रतिशत,बबिता 83 प्रतिशत,सौरभ 83,आकांक्षा पाण्डेय 82.1, समीक्षा पाण्डेय 82.1, सलोनी मिश्रा 82,अनामिका कोटार्य 82,शिवानी 81.1,सपना तिवारी 81,जोया अशरफ 81,सरिता पटेल 81,विशाल पटेल 80.4,सानिया केसरवानी 80.1 सिमरन मिश्र 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। विद्यालय के प्रिंसिपल व शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को माल्यार्पण कर हौसलाफजाई की। वहीं कौंधियारा के ही श्रीराम चरण यादव इण्टर कॉलेज ढोंधरी में हाईस्कूल की शितू पाल ने 90, आराध्या यादव 89, हया फातिमा 89, ऋषभ शुक्ल 88, अनिता प्रजापति 88, अनामिका सिंह व सत्यम 87.5, आकाश विश्वकर्मा 87.3, स्वाति पाल 87, प्रियांशी शुक्ल 86, रंजना तिवारी 85.8, खुसबू यादव 85.6, आर्यन सेन व खुशी मिश्र 85.5, दीक्षा मिश्रा ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।