चान्हो में विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन
चान्हो में शनिवार को विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूलों में रैली निकाली गई, जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और स्कूली बच्चों ने भाग लिया। लोगों को साफ-सफाई, मच्छरदानी के उपयोग और...

चान्हो, प्रतिनिधि। प्रखंड के सीएचसी द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों तथा स्कूलों में शनिवार को विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखंड के स्कूलों में सहियाओं, एएनएम, स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों से आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई रखने, घरों के पास गड्ढों में पानी नहीं जमा होने देने, यदि गड्ढों में पानी जमा हो तो जला हुआ मोबिल का प्रयोग करने की अपील की गई। साथ ही रात में मच्छरदानी का उपयोग, बरसात में गांव में कीटनाशक दवा का छिड़काव जरूरी बताया गया। इतन बचाव के बाद भी यदि कोई बीमार पड़े तो लोगों को सरकारी अस्पताल में मुफ्त इलाज और दवा देने की बात बताई गई। कार्यक्रम में सीएचसी चान्हो की निगरानी निरीक्षक भोला साहू सहित अन्य ने सक्रिय भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।