Municipality Board Meeting Condemns Tourist Attack and Approves 3 Crore Budget टांडा पालिका बोर्ड की बैठक में तीन करोड़ लाभ का बजट पास, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsMunicipality Board Meeting Condemns Tourist Attack and Approves 3 Crore Budget

टांडा पालिका बोर्ड की बैठक में तीन करोड़ लाभ का बजट पास

Rampur News - नगर पालिका बोर्ड की बैठक में पहलगांव में पर्यटकों पर हुए हमले की निन्दा की गई और दो मिनट का मौन धारण किया गया। बैठक में 2025-26 के लिए 3 करोड़ लाभ के बजट का अनुमोदन किया गया। सभासदों ने नगर के विकास...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 27 April 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
टांडा पालिका बोर्ड की बैठक में तीन करोड़ लाभ का बजट पास

नगर पालिका बोर्ड की बैठक में सर्व प्रथम पहलगांव में पर्यटकों पर हुए हमले की निन्दा कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक के शुभारंभ में अनुमानित बजट तीन करोड़ लाभ का बजट पेश किया। बैठक में सभी पांचों प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास हो गए। नगर पालिका बोर्ड की शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष साहिबा सरफराज, ईओ पुनीत कुमार के नेतृत्व में आयोजन हुआ जिसमें ईओ पुनीत कुमार ने वर्ष 2025, 26 की आय और व्यय का अनुमानित बजट पेश किया गया। आय बाइस करोड़ पैतालिस लाख, सैंतालीस हजार और व्यय उन्नीस करोड़ पैंतालीस लाख साठ हजार जिसमें तीन करोड़ लाभ का बजट पास किया गया। इसके बाद सभसाद एम सगीर ने प्रस्तावित बजट की कॉपी की मांग रखी। जिसमें इओ ने इओ ने कहा कि यह मुद्दा सदन में रखा जाएगा। तब कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी। एम सगीर, सभसाद मेराजुल इस्लाम, मोहम्मद शफीक सहित अन्य सभासदों ने नगर में राशन कार्ड काटे जाने का विरोध किया और पात्रों के राशनकार्ड, कालोनी बनबाये की मांग रखी। दूसरे विंदु में राज्य वित्त, पंद्रहवे वित्त, अवस्थापना विकास निधि, निकाय निधि, स्वच्छ भारत मिशन, पेयजल योजना, पोखर, तालाब, जल निकासी योजना से नगर में विभिन्न निर्माण, सामग्री, आपूर्ति से विकास कार्यो को कराये जाने पर विचार हुआ। इसके अलावा नगर के अंदर नए पार्क बनाये जाने और पार्कों के सौंदयिककर्ण कराये जाने पर भी सहमति बनी। चौथे मुद्दे में नगर के कुछ मुख्य स्थानों पर एलसीडी लगाई जॉयेगी, इसके अलावा नगर पालिका मल्टीपर्पज सोशल हैल्थ एक्टिविटी सेंटर की मरम्मत एवं रंगाई पुताई और सौंदर्यीकरण कराये जाने को लेकर बैठक में मौजूद सभी सभासदों ने एक स्वर में सभी प्रस्तावों को हरी झंडी की स्वीकृति दे दी है। अंतिम छठे प्रस्ताव में सभी सभासदों ने अपने बार्ड की समस्याओं को अध्यक्ष और इओ के सामने रखा जिसमें बार्ड पंद्रह के सभासद हाजी जलीस ने सफाई, सड़क बनबाने ओर बढ़ती कुत्तों की समस्या से निजात की मांग रखी। बार्ड दस की सभासद अमीर जहां ने नाले नाले नालियों पर लोहे के जाल रखें जाने और डस्तविन, मोहल्ले के मॉर्ग गड्ढा मुक्त कराये जाने की मांग रखी, बार्ड सत्रह के सभासद मोहमद शफीक ने मार्ग की समस्या, डस्तवीन रखबाने, नई आबादी में खम्बे लगबाने की बात रखी, बार्ड तीन के सभासद मेराजुल इस्लाम ने राशन का मुद्दा पात्र के राशन नहीं कटने चाहिए, मियां बाली मस्जिद पर फ्रीजर लगबाने, पडाब का मॉर्ग बनबाने, पथ प्रकाश दुरुस्त करने की मांग की। बार्ड इक्कीस के मोहम्मद अयूब ने अपने बार्ड में पियाऊ लगबाने, मीना बाजार, सराय की मार्ग बनबाये जाने का सुझाब दिया। सभासद शौकीन खातून ने फब्वारो का सौंदर्यीकरण कराने का सुझाब दिया। सभासद चमेलिया ने गरीबों के कटे राशनकार्ड को पुनः बनबाये जाने की मांग रखी। सभासद तस्लीम पहलवान ने मोहल्ला मरघटी को बहल्ला पुल तक रास्ता निर्माण की मांग रखी। सभासदों द्वारा रखें गये प्रस्ताव पर नगर पालिका अध्यक्ष साहिबा सरफराज ने टांडा के कच्चे मॉर्ग, नालों पर लोहे के जाल जल्द ही डलबाये जाने की बात कहीं। इसके बाद बैठक सभी प्रस्तावों पर मुहर लगने के बाद सम्पन्न हो गई। इस दौरान तीन सभासद बैठक में नहीं पहुंचे। बैठक में ईओ पुनीत कुमार, अध्यक्ष साहिबा सरफराज, बड़े बाबू धनीराम, लेखा लिपिक शुभम आदि मौजूद रहे।

यह सभासद रहें मौजूद,,,

तायरा बानों, महिमा मेराजुल इस्लाम, शाहीन, चमेलिया, मोहम्मद सगीर, शौकीन खातून, आमिर जहां, मोहम्मद रईस, मुशर्रफ अली, मोहम्मद जकी, मोहम्मद तसलीम, जलीस अहमद, सफीक अहमद, तस्लीम अहमद, मतलूब, मोहम्मद हारुन, मोहम्मद अयूब, मोहम्मद मतीन, महमूद अली नायक, शबनम, आमना बेगम सहित बाइस सभासद मौजूद रहे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।