Violent Assault in Hathras Man Attacked While Fetching Wife from In-Laws ससुराल से अपनी पत्नी को लेने गए युवक से की मारपीट, हंगामा, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsViolent Assault in Hathras Man Attacked While Fetching Wife from In-Laws

ससुराल से अपनी पत्नी को लेने गए युवक से की मारपीट, हंगामा

Hathras News - ससुराल से अपनी पत्नी को लेने गए युवक से की मारपीट, हंगामा ससुराल से अपनी पत्नी को लेने गए युवक से की मारपीट, हंगामा ससुराल से अपनी पत्नी को लेने ग

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSun, 27 April 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
ससुराल से अपनी पत्नी को लेने गए युवक से की मारपीट, हंगामा

हाथरस। जंक्शन क्षेत्र के गांव ऐंहन अपनी ससुराल पत्नी को लेने गए युवक के साथ मारपीट कर दी गई। यह देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इस मामले में शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।

कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला अईयापुर निवासी पवन कुमार कुशवाह पुत्र आशाराम कुशवाह की शादी 20 वर्ष पूर्व हुई थी। उसकी पत्नी करीब 09 महीने से अपने मायके ऐंहन में रह रही है। पवन कुमार 22 अप्रैल 2025 की दोपहर को करीब 12 बजे अपनी पत्नी को बुलाने के लिए ससुराल गया था। आरोप है कि यहां पर प्रभू, भारत, बाहदुर, रवि पुत्र निवासी गढ ऐंहन थाना हाथरस जंक्शन एकराय होकर मारपीट करने लगे। उसे जमीन पर गिरा कर लाठी डण्डों व सरिया से मारा पीटा। उसकी चीखपुकार सुनकर गांव के लोगों ने बचाया। आरोपियों पर आइंदा मौका मिलते ही जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। मारपीट में वह घायल हो गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल का अस्पताल में उपचार कराया। वहीं शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।