देश का पहला AI लार्ज लैंग्वेज मॉडल, मिलेंगे कमाल फीचर, डीपसीक को देगा कड़ी टक्कर
सरकार ने पहले स्वदेशी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लार्ज लैंग्वेज मॉडल को बनाने के लिए बेंगलुरु के स्टार्ट-अप सर्वम को चुना है। यह मॉडल तर्क करने में सक्षम होगा, आवाज के लिए डिजाइन किया जाएगा और इंडियन लैंग्वेज में फ्लूएंट होगा।

भारत अपना पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) लार्ज लैंग्वेज मॉडल लाने वाला है। सरकार ने पहले स्वदेशी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लार्ज लैंग्वेज मॉडल को बनाने के लिए बेंगलुरु के स्टार्ट-अप सर्वम (Sarvam) को चुना है। 67 आवेदकों में से चुने गए सर्वम को मॉडल को शुरू से बनाने के लिए सरकार कंप्यूट रिसोर्सेज की मदद करेगी। सर्वम भारत के महत्वाकांक्षी 10,370 करोड़ रुपये के IndiaAI Mission के तहत मॉडल बनाने के लिए अप्रूवल पाने वाला पहला स्टार्ट-अप है। यह चीन के कम लागत वाले एआई मॉडल डीपसीक को कड़ी टक्कर दे सकता है।
4,000 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) का ऐक्सेस
सर्वम ने कहा कि एआई मॉडल तर्क करने में सक्षम होगा, आवाज के लिए डिजाइन किया जाएगा और इंडियन लैंग्वेज में फ्लूएंट होगा। कंपनी को अपने मॉडल को बनाने और ट्रेनिंग देने के लिए 6 महीने के लिए 4,000 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) का ऐक्सेस मिलेगा। भारत में AI डेटा सेंटर तैयार करने के लिए सरकार द्वारा अलग से चुनी गई कंपनियां ही सर्वम को GPU देंगी। मॉडल के ओपन-सोर्स होने की उम्मीद नहीं है, लेकिन इसे भारतीय भाषाओं के लिए खासतौर से फाइन-ट्यून किया जाएगा।
तीन मॉडल वेरिएंट डिवेलप कर रही कंपनी
आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'इस मॉडल में 70 बिलियन पैरामीटर और प्रोग्रामिंग के साथ-साथ इंजीनियरिंग में कई इनोवेशन होंगे। इन इनोवेशन के साथ 70 बिलियन पैरामीटर (मॉडल) दुनिया के कुछ बेस्ट के साथ कॉम्पीट कर सकता है।' सर्वम के एलएलएम प्रोपोजल के हिस्से के रूप में कंपनी तीन मॉडल वेरिएंट- अडवांस्ड रीजनिंग और जेनरेशन के लिए सर्वम लार्ज, रियल-टाइम इंटरऐक्टिव ऐप्लिकेशन्स के लिए सर्वम-समॉल और कॉम्पैक्ट ऑन-डिवाइस टास्क्स के लिए सर्वम-एज डिवेलप कर रही है।
एआई की दुनिया में भारत को लीडर बनाने का लक्ष्य
चीन के कम लागत वाले मॉडल डीपसीक की जबर्दस्त ने एआई इंडस्ट्री में खलबली मचा दी है। डीपसीक को ओपन सोर्स होने और इसकी ऐक्यूरेसी के लिए जाना जाता है। कंपनी यह दावा करती है कि इसे अपने अमेरिकी एआई मॉडल्स के मुकाबले बहुत कम लागत में बनाया गया है। सर्वम के मॉडल को भारत में लोकल इंफ्रास्ट्रक्चर की मदद से बनाया, डिप्लॉय और ऑप्टिमाइज किया जाएगा। इसे इंडियन टैलेंट की नई पीढ़ी डिवेलप करेगी। कंपनी ने एक प्रेस स्टेटमेंट में कहा कि इस पहल का टारगेट स्ट्रैटिजिक ऑटोनॉमी को बढ़ावा देना, डोमेस्टिक इनोवेशन में तेजी लाना और लंबे समय के लिए एआई में भारत की लीडरशिप को सुरक्षित करना है।
(Photo: College of Education)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।