सड़क हादसों में आठ घायल, पांच की हालत गंभीर
Lakhimpur-khiri News - शनिवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में आठ लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी लाया गया, जहाँ से पांच की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। एक दुर्घटना में पिता-पुत्र...

शनिवार को शहर और आसपास का इलाका सड़क दुर्घटनाओं के नाम रहा। अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में आठ लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पांच की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीतापुर के बसेटी गांव निवासी 50 वर्षीय रामजीवन अपने 22 वर्षीय पुत्र आलोक सिंह के साथ कहीं जा रहे थे कि तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया। शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र के बिलंदापुर गांव निवासी 30 वर्षीय सुबोध की बाइक सड़क पर फिसल गई। सिर में गंभीर चोट आने से वह अचेत हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें उठाकर सीएचसी भिजवाया। हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव मोतीपुर निवासी चंद्रपाल का 18 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार, मोहम्मदी के संत कुमार का 12 वर्षीय बेटा अमन और फूलबेहड़ के गिर्दापुर निवासी 25 वर्षीय आशीष सिंह भी सड़क दुर्घटनाओं में घायल हो गए। शिवम और अमन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है। बहादुरपुर निवासी 25 वर्षीय सूरज और सुभाष नगर निवासी 35 वर्षीय राजेश बाइक से कहीं जा रहे थे। अचानक सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। सूरज को गंभीर चोटें आईं जबकि राजेश की हालत सामान्य बताई जा रही है। भीखमपुर निवासी 25 वर्षीय मनोज कुमार सड़क पार करते समय तेज बाइक की चपेट में आ गए। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।