Golden Senior Citizens Forum Condemns Pahalgam Terror Attack as Cowardly Act पहलगाम में शहीद हुए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsGolden Senior Citizens Forum Condemns Pahalgam Terror Attack as Cowardly Act

पहलगाम में शहीद हुए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

Lakhimpur-khiri News - गोल्डेन वरिष्ठ नागरिक मंच ने पहलगाम आतंकी घटना की कड़ी निंदा की है। मंच के सदस्यों ने इसे कायरता बताते हुए कहा कि सरकार को शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 27 April 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में शहीद हुए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

गोल्डेन वरिष्ठ नागरिक मंच ने पहलगाम आतंकी घटना की निन्दा करते हुए इसे कायरता की संज्ञा देते हुए इंसानियत के खिलाफ बताया है। वरिष्ठजनों ने कहा है कि सरकार को इसमें शामिल लोगों से सख्ती से निपटना होगा। मंच के लोगों कैंडल जलाकर शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी। शिवम चौराहा पर शुक्रवार की शाम वरिष्ठ नागरिक मंच के पदाधिकारियों और सदस्यों ने डॉ. एनडी शर्मा के आवास पर बैठक कर पहलगाम की आतंकी घटना का कड़ा विरोध किया। अवकाश प्राप्त रेंजर केके गुप्ता डॉ.हरिओम सेठी, प्रमोद साहनी,एनडी शर्मा,बीए खान और पूर्व प्रधानाचार्य केके शुक्ल ने आतंकी घटना को इंसानियत के खिलाफ बताया। कहा कि इस मामले में सरकार को जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए और वह अपने में पूर्ण हो कि फिर कोई ऐसी घटना के बारे में देश दुनिया में विचार भी न कर सके। निर्दोष मारे गए लोगो को श्रद्धांजलि अर्पित की गईं और कैंडल जलाकर ईश्वर से प्रार्थना की गई गई। इस मौके पर डॉ.जेपी जायसवाल,सुरेन्द्र साहनी,राज नारायणरान राठी,जनार्दन गिरि,मधुसूदन गिरि, जोगेश साहनी,राम गुलाम पांडेय सहित मंच के तमाम लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।