Burglary in Moradabad Thieves Steal 4 5 Lakhs and Jewelry from Anis Home बंद मकान से लाखों की नकदी-जेवर चोरी, केस दर्ज, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsBurglary in Moradabad Thieves Steal 4 5 Lakhs and Jewelry from Anis Home

बंद मकान से लाखों की नकदी-जेवर चोरी, केस दर्ज

Moradabad News - मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले अनीस के घर से चोरों ने 4.5 लाख रुपये की नकदी और जेवर चुरा लिए। अनीस परिवार के साथ ईद मनाने गांव गए थे। घर लौटने पर ताले टूटे मिले और सामान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 26 April 2025 09:23 PM
share Share
Follow Us on
बंद मकान से लाखों की नकदी-जेवर चोरी, केस दर्ज

मुरादाबाद। कटघर क्षेत्र में किराये पर रहने वाले अनीस के बंद मकान से चोरों ने साढ़े चार लाख की नकदी और जवेर पार कर दिए। वारदात के दिन अनीस परिवार समेत ईद मनाने गांव चला गया था। 30 मार्च को हुई घटना में पुलिस ने अब केस दर्ज कर जांच शुरू की है। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव सेहरिया निवासी अनीस कटघर थाना के पीतल नगरी कच्ची बस्ती में किराये के मकान में रहते हैं। वह एक फर्म में प्राइवेट जॉब करते हैं। अनीस ने बताया कि बीते 30 मार्च 2025 को वह परिवार के साथ ईद मनाने अपने गांव चले गए थे। दो अप्रैल को वहां से वापस लौटे तो घर के ताले टूटे पेड़े थे और अंदर सामान बिखरा था। घर में रखी 4.50 लाख रुपये की नकदी और जेवरात गायब थे। अनीस के अनुसार दो अप्रैल को ही उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी थी। लेकिन पुलिस जांच का आश्वासन देती रही, रिपोर्ट नहीं लिखी। जिसके बाद परेशान होकर डीआईजी से गुहार लगाया। जहां से आदेश होने के बाद अब घटना के करीब 23 दिन बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।