समाधान दिवस में कर्मचारियों के देर से पहुंचने पर मिली चेतावनी
Kanpur News - समाधान दिवस में कर्मचारियों के देर से पहुंचने पर मिली चेतावनी समाधान दिवस में कर्मचारियों के देर से पहुंचने पर मिली चेतावनी

सरसौल। नर्वल तहसील में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें एसडीएम नर्वल ने लोगों की शिकायतों को सुना। वहीं समाधान दिवस में कर्मचारियों के देरी से आने पर एसडीएम ने सभी को चेतावनी दी। शनिवार सुबह एसडीएम नर्वल विवेक मिश्र नर्वल तहसील में लोगों की शिकायतों को सुनने पहुंचे। जहां पर उनके पहुंचने के बाद भी कुछ कर्मचारी नहीं पहुंचे। इस पर कर्मचारियों के देरी से आने पर एसडीएम ने फटकार लगाई। साथ ही दोबारा देरी से आने पर एक दिन का वेतन काटे जाने की भी चेतावनी दी। वहीं, समाधान दिवस में नर्वल के प्रतापपुर गांव निवासी गोलू ने चकरोड की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा करने की शिकायत की। समाधान दिवस में कुल दो शिकायतें आईं, जिनमें से एक का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।